फरीदाबाद में अब अधर में लटकी हुई परियोजनाओं को जल्द आकार मिलने वाला है। इस संबंध में अब नगर निगम में प्रत्येक मास के पहले और तीसरे वीरवार को दोपहर 3:00 बजे मीटिंग रखी जाएगी। इस मीटिंग में मुख्य रूप से जिले में चल रही परियोजनाओं की स्थिति और भविष्य की कार्यवाही तय करने की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
दरअसल, नगर निगम की कई परियोजनाएं अधर लटकी हुई है। लेकिन अब इन परियोजनाओं को गति देने के लिए नगर निगम और एफएमडीए अधिकारी जुट गए हैं। अब नगर निगम में प्रत्येक महीने के पहले और तीसरे वीरवार को दोपहर तीन बजे मीटिंग रखी जाएगी।
नगर निगम के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में मुख्य रूप से नगर निगम द्वारा चल रही परियोजनाओं की स्थिति और भविष्य की कार्यवाही करने की रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
इस मीटिंग में मुख्य रूप से एफएमडीए, एमसीएफ और एफएससीएल के मुख्य अभियंता, कार्यकारी और कनिष्ठ अभियंता शामिल होंगे।
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल हो चुके फरीदाबाद को स्मार्ट बनाने के लिए एफएमडीए की स्थापना की गई है। एफएमडीए शहर को और बेहतर तरीके से सुविधाएं पहुंचाने का काम करेगी तथा लोगों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की सहूलियत देगी।