जानिए हेड कांस्टेबल ने किस केस की सुनवाई करने के लिए ली रिश्वत

0
191

कहते हैं कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए होती है, लेकिन कई बार ऐसा काम कर देती है। जिसके लिए हमें उनके खिलाफ खड़ा होना पड़ता है। जब भी कोई पीड़ित अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास जाता है तो आरोपी पक्ष के साथ समझौता करवाने की कोशिश करते है।

लेकिन पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्षमें समझौता होने के बाद भी पुलिस कुछ ना कुछ दोनों पक्षों से ले लेती है। पैसे या फिर यू कहे की रिश्वत लेने के बाद भी कई बार पुलिस पकड़ी नहीं जाती है। क्योंकि पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष यह सोचता है कि इनके खिलाफ कौन जाएगा, पैसे गए तो गए।

जानिए हेड कांस्टेबल ने किस केस की सुनवाई करने के लिए ली रिश्वत

लेकिन कई बार जागरूक लोग ऐसे कदम उठा लेते हैं कि उनको लगता है कि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है और उनका काम है कि वह हमारी जो शिकायत है उस पर कार्यवाही करें। इसी के चलते ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में देखने को मिला। जहां लड़ाई झगड़े के मामले में समझौता करवाने के बाद हेड कांस्टेबल के द्वारा ₹4000 रिश्वत लेने का मामला सामने आया है।

जानिए हेड कांस्टेबल ने किस केस की सुनवाई करने के लिए ली रिश्वत

विजिलेंस टीम से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 28 पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल पवन के पास कुछ दिन पहले एक लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया था। पीड़ित और आरोपी पक्ष में समझौता करवा दिया गया था। लेकिन उसके बाद पवन के द्वारा ₹4000 रिश्वत मांगी गई। जिसके बाद ओल्ड फरीदाबाद के रहने वाले मोहित गोयल ने हेड कॉन्स्टेबल पवन को जब ₹4000 दिए तो उस समय उनके द्वारा एक वीडियो बना ली गई और वीडियो के साथ विजिलेंस टीम को शिकायत दी गई थी।

जानिए हेड कांस्टेबल ने किस केस की सुनवाई करने के लिए ली रिश्वत

हेड कॉन्स्टेबल पवन ने लड़ाई झगड़े के मामले को समझौता करवाने पर ₹4000 रिश्वत ली है। उसी आधार पर हेड कांस्टेबल पवन के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। विजिलेंस टीम का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद से हेड कॉन्स्टेबल पवन फरार है। उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। विजिलेंस टीम में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी।