आपसी तनातनी के बाद सोमवार को खुलेंगे दिल्ली के द्वार फरीदाबाद को मिलेगी राहत

0
341

फरीदाबाद :- दिल्ली बॉर्डर खोलने को लेकर पैदा हुई असमंजस की स्थिति को अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया हैं ,दिल्ली बॉर्डर को लेकर अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कल से (8 जून) दिल्ली की सीमाओं को खोल दिया जाएगा । ताकि लोगो को दिल्ली आने जाने में समस्याओ का सामना ना करना पड़े ।

आज एक प्रेस वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सीमाओं को कल से खोलने के आदेश जारी किये गए है की कल से दिल्ली फरीदाबाद बॉर्डर खोले जाएंगे

दिल्ली में दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों में केवल दिल्ली के निवासियों का इलाज होगा, जबकि दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा।

प्रेस वार्ता कर दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के 10,000 बेड हैं, केंद्र सरकार के भी 10,000 बेड हैं। कैबिनेट ने ये फैसला लिया है कि दिल्ली के अस्पताल केवल दिल्ली के लोगों के लिए रिजर्व होने चााहिए, केंद्र सरकार के अस्पताल सबके लिए खुले रहेंगे।

आपसी तनातनी के बाद सोमवार को खुलेंगे दिल्ली के द्वार फरीदाबाद को मिलेगी राहत

केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली सरकार केंद्र के आदेश के मुताबिक कल से दिल्ली में मॉल्स, रेस्टोरेंट, धार्मिक स्थल खोलने जा रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि कल से दिल्ली में रेस्टोरेंट, मॉल्स और धार्मिक स्थल खोले जाएंगे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबको अनिवार्य है। दिल्ली में होटल, बैंक्वेट हॉल को अभी नहीं खोला जा रहा है क्योंकि हो सकता है कि आने वाले वक्त में हमें इन्हें आने वाले समय मे हॉस्पिटल में बदल भी जा सकता हैं

विगत कुछ समय से फरीदाबाद में लोगो को दिल्ली आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था दरअसल फरीदाबाद से रोजाना अपने रोजगार को लेकर हजारों की संख्या लोग दिल्ली जाते है बॉर्डर सील होने और उनकी रोजीरोटी पर भी संकट मंडराने लगा था ।लेकिन इस फैसले के बाद अब लोग चैन की सांस ले पाएंगे


दरअसल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल आदेश जारी किए की 8 जून से फरीदाबाद और गुरुग्राम को छोड़कर पूरे प्रदेश में धार्मिक स्थल , होटल रेस्टोरेंट मॉल्स आदि खोले जायँगेफरीदाबाद और गुरुग्राम रेडजोन में होने के कारण यहाँ पर इनसब को खोलने को लेकर पाबंदी हैं