फरीदाबाद में चल रहा था कैसिनो का काला व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़

0
218

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने जुआ, सट्टा खाई एवं अवैध शराब तस्करी, करने वाले आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए सभी थानों, चौकियो एवं क्राइम ब्रांचों को निर्देश दिये हैं।जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सैक्टर-55 पुलिस टीम ने 16 नामजद आरोपीयों को डाईस चिप्स सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

आरोपिंयो की पहचान आरोपी विक्रम आजरौंदा सबरजीत गांधी कालोनी, नवीन एन आई टी, फिरोज नेकपुर, हितेश एनआईटी, हरमीत एनआईटी, साहिल सेक्टर 49, रोहित एनआईटी, ग्रीस सेक्टर 49, देवेंद्र सेक्टर 10, कृष्ण संजय कॉलोनी बल्लभगढ़, अमित सेक्टर 18, फरीदाबाद अशोक सेक्टर 11, विशाल एनआईटी, अंजलि ,संजू सुभाष नगर दिल्ली के निवासी के रुप में हूई है।

फरीदाबाद में चल रहा था कैसिनो का काला व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़

चौकी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विशेष सूत्रों के हवाले से सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 55 गली नंबर 2 में रेड डाली गई जिस दौरान एक कसीनो में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे इनको मौके से काबू कर लिया।

फरीदाबाद में चल रहा था कैसिनो का काला व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़

आरोपियों से डाइस टेबल बरामद की गई जिसमें एक डाइस टेबल की कीमत ₹300 बताई गई जो लगभग ₹60000 की डाइट टेबल बरामद की गई।आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में जुआ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर करवाई जा रही है।