बैंक और पोस्‍ट-ऑफि‍स से ज्‍यादा यहां FD कराने पर मिलेगा अधिक ब्‍याज, ऐसे करें अप्लाई

    0
    199

    महामारी के इस दौर में हर किसी की आर्थिक स्तिथि में बदलाव आया है। ऐसे में हर कोई सुरक्षित रूप से निवेश करने के लिए ठिकाने की तलाश में है। आज सुरक्षित निवेश का सबसे अच्‍छा विकल्‍प फि‍क्‍स्‍ड डिपोजिट है, क्‍योंकि एफडी में जमा धन पर अस्थिर बाजार ट्रेंड्स का कोई असर नहीं पड़ता है। इतना ही नहीं, यह मेहनत से कमाए धन को निवेश कर उस पर अधिक रिटर्न हासिल करने का एक सबसे भरोसेमंद विकल्‍प भी है।

    हमारे देश में लोग ज़्यादा निवेश करते हैं। कई तरीके हैं निवेश करने के। यदि आप भी किसी सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं, जहां किसी तरह का कोई जोखिम न हो तो आपके FD बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। भारत में, बैंक, पोस्‍ट ऑफि‍स और गैर-‍बैंकिंग वित्‍तीय संस्‍थान उपभोक्‍ताओं को विभिन्‍न फि‍क्‍स्‍ड डिपोजिट विकल्‍प प्रदान कर रहे हैं।

    बैंक और पोस्‍ट-ऑफि‍स से ज्‍यादा यहां FD कराने पर मिलेगा अधिक ब्‍याज, ऐसे करें अप्लाई

    अनेकों लोगों ने इस महामारी काल में अपने सेविंग्स को खर्च कर गुज़ारा किया है। आर्थिक स्थिति पर बोझ है महामारी। बजाज फाइनेंस एक एनबीएफसी है, जो एफडी की सुविधा प्रदान करता है। इन सभी संस्‍थाओं के एफडी पर अपने लाभ और विशेषताएं हैं। इन सभी की एफडी विशेषताओं का गहन विश्‍लेषण कर उपभोक्‍ता इनके बीच अंतर को समझ सकते हैं।

    बैंक और पोस्‍ट-ऑफि‍स से ज्‍यादा यहां FD कराने पर मिलेगा अधिक ब्‍याज, ऐसे करें अप्लाई

    निवेश करने के चक्कर में लोग ठगी का शिकार भी हो जाते हैं। ठग हर क्षेत्र में मौजूद हैं। यदि कोई व्‍यक्ति अपने धन को लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न के लिए एक सुरक्षित जगह निवेश करना चाहता है, तब आपको इन अंतरों के बारे में पता होना बहुत जरूरी है। उच्‍च ब्‍याज दर के साथ अधिक कमाई का मौका यहां मिलता है। लोगों की पसंद के आधार पर ब्‍याज दर का भुगतान किया जाता है। भारत में एफडी पर ब्‍याज दर आरबीआई के निर्देशों के अधीन है।

    बैंक और पोस्‍ट-ऑफि‍स से ज्‍यादा यहां FD कराने पर मिलेगा अधिक ब्‍याज, ऐसे करें अप्लाई

    संकट की इस घड़ी में हर कोई निवेश करना चाहता है। यह एक ऐसा ज़रिया है जो आपको मुसीबत में बचा सकता है। मुसीबत में फसने पर सेविंग्स ही सबसे ज़्यादा काम आती है।