फरीदाबाद पुलिस ने पूछा अपराधी के टी-शर्ट पर छपे शब्दों का मतलब, लोगों ने दिए मजेदार जवाब

0
383

पुलिस का नाम सुनकर लोगों के मन में अपराध चोरी इत्यादि वारदातों के बारे में सबसे पहले खयाल आता है । लेकिन आज हम आपको पुलिस का एक नया चहरा दिखाने जा रहें है । इस समय सोशल मीडिया पर पुलिस का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है। मुबंई पुलिस से लेकर यूपी पुलिस तक और अब फरीदाबाद पुलिस रोज अपने Twitter पर कुछ ऐसा लिखकर शेयर करती है कि वो चीज एक मिनट के अंदर वायरल हो जाती है।

आपको बताएं इस बार क्या लिखा है ?

इस बार आपको हम फरीदाबाद पुलिस का ट्वीट दिखाने जा रहें है जिसकी वजह से फरीदाबाद की पुलिस ट्विटर पर पिछले कई दिनों से छाई हुई है ।

फरीदाबाद पुलिस ने पूछा अपराधी के टी-शर्ट पर छपे शब्दों का मतलब, लोगों ने दिए मजेदार जवाब

फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। कोई कहता है की इसे मीमर चला रहा है, तो कोई कवि बोलता है। लेकिन कुछ भी हो फरीदाबाद पुलिस का Tweet आते ही सोशल मीडिया पर इन दिनों छा जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। पुलिस ने एक अपराधी का परिचय देते हुए लोगों से एक ऐसा सवाल पूछ लिया ।

उन्होंने लिखा है ‘राम (दयाल & वती) का होनहार बेटा बिट्टू। इसके गैंग के लड़के अनादर-भाव से इसे चड्डा बुलाते हैं। आदर्शनगर का है लेकिन विश्वास चोरी-चकारी में। मिज़ाज का पता नहीं लेकिन टी-शर्ट रंगीन है। उसपर छपे का मतलब ना उसे पता ना हमारे पल्ले पड़ा है। आप ट्राई कर के देखो।’

फरीदाबाद पुलिस ने पूछा अपराधी के टी-शर्ट पर छपे शब्दों का मतलब, लोगों ने दिए मजेदार जवाब

जवाबों की लगी झड़ी

फरीदाबाद पुलिस ने पूछा अपराधी के टी-शर्ट पर छपे शब्दों का मतलब, लोगों ने दिए मजेदार जवाब

फरीदाबाद पुलिस के इस मजेदार सवाल का जवाब देने के लिए लोगों की कमेंट बाक्स में लाइन लग चुकी है। हर कोई यूजर अपने हिसाब से इसका जवाब देने लगा है। एक यूजर ने लिखा कि भाषा पर मेरे पिछले 69 वर्ष का अनुभव प्रयोग करते हुए मैं आपको इसका अनुवाद बताता हूँ । अनुवाद :-” जो भी इसे पढ़ रहा है मुझे कूट दो ।” एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये बोल रहा है कि हमें पकड़ के दिखाओ। वहीं कई यूजर इसे नेपाली भाषा बता रहे हैं। लेकिन हर कोई इसका मतलब मजेदार और अलग ही बता रहा है।

पहले भी वायरल हुए हैं इनके ट्वीट्स

फरीदाबाद पुलिस ने पूछा अपराधी के टी-शर्ट पर छपे शब्दों का मतलब, लोगों ने दिए मजेदार जवाब

फरीदाबाद पुलिस का इस समय सोशल मीडिया पर जलवा है। इनका कोई न कोई Tweet वायरल हो ही जाता है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले एक अपराधी का ऐसा परिचय दिया गया कि जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।