खोरी में अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया ब्लूप्रिंट, ट्रैफिक को भी किया जाएगा डायवर्ट

0
232

खोरी गांव में अवैध निर्माण हटाने के दौरान सूरजकुंड रोड बंद किया जा सकता है। इसके लिए पुलिस पूरी तरह ब्लू प्रिंट तैयार कर चुका है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तोड़फोड़ के दौरान रोड को बंद कर ट्रैफिक के रूट को बदला जाएगा। आवाजाही के दौरान लोगों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं हो इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से तालमेल बनाया है।

खोरी में अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया ब्लूप्रिंट, ट्रैफिक को भी किया जाएगा डायवर्ट

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम अधिकारी, वन विभाग और पुलिस खोरी गांव में तोड़फोड़ की कार्यवाही को अंजाम देने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सूरजकुंड रोड बंद किया जाएगा। इसके अलावा अनंगपुर के पास से ग्रीन फील्ड की तरफ ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है।

दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को भी नेशनल हाईवे की तरफ डाइवर्ट किया जा सकता है। पुलिस प्रशासन लगातार इसी प्रयास में है कि किसी तरह का विवाद नहीं हो और लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़।

खोरी में अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन ने तैयार किया ब्लूप्रिंट, ट्रैफिक को भी किया जाएगा डायवर्ट

तोड़फोड़ होगी तो अवश्य ही लोगों की सहुलियत को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाएगा। आवाजाही के दौरान लोगों को किसी प्रकार से परेशानी नहीं हो। ट्रैफिक पुलिस की माने तो इस मामले में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से तालमेल बनाया जा चुका है।

गौरतलब है कि लक्कड़पुर वन क्षेत्र में बसे खोरी गांव को सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद ढहाया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से गांव को हटाने के लिए तमाम व्यवस्था कर ली गई है।