यहां सालों – साल रहती है जलभराव की समस्या, न जाने कब होगा समाधान

0
264

फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी फरीदाबाद शहर जिसे स्मार्ट सिटी की संख्या में शामिल किया गया लेकिन इस शहर की हालत दिन प्रतिदिन स्मार्ट सिटी से डर्टी सिटी की और होती जा रही है आज हम आपको जिला फरीदाबाद की एक ऐसी समस्या के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आप सभी के लिए जानना बेहद जरूरी है ।

दी गई तस्वीरों में जो आप नजारा देख रहे हैं यह नजारा एयर फोर्स रोड का है । जहां पिछले कई दिनों से सीवर का पानी लोगों की आफत बना हुआ है । दुकानदारों के लिए यह समस्या बेहद नुकसान दायक है क्योंकि दुकानों पर कुछ सामान खरीदने के लिए जाने से पहले इस गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है।

यहां सालों - साल रहती है जलभराव की समस्या, न जाने कब होगा समाधान

यह बात तो रही खरीददारों की जो केवल एक बार दुकान में जाएंगे लेकिन जो दुकानदार पूरा दिन अपने व्यापार के लिए दुकान पर बैठते हैं उनके लिए बैठना कितना मुश्किल है इस बात का आप अंदाजा लगा सकते हैं।

आपको बता दें एनआईटी विधानसभा की यह सड़क शहर की सबसे खराब सड़कों में से एक है जिस की समस्या पिछले कई सालों से नहीं सुधर पाई है ।

यहां सालों - साल रहती है जलभराव की समस्या, न जाने कब होगा समाधान

अर्पित गुप्ता नामक एक व्यक्ति ने यह जानकारी साझा करते हुए हमें मौजूदा हालातों की ताजा तस्वीरें दी । इन तस्वीरों को देख कर यह साफ तौर पर कहा जा सकता है सीवर के पानी ने लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रखी हो और यह भी हो सकता है कि इस गंदगी से उभरते कीटाणु लोगों के स्वास्थ्य पर बेहद हानिकारक बीमारियों के कारण भी बन सकते हैं । एयरफोर्स रोड की हालत को देखते हुए फरीदाबाद शहर को क्या आप स्मार्ट सिटी का दर्जा दे सकते हैं अपनी राय कमेंट में जरूर लिखकर बताएं।