पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने में जुटे फरीदाबाद जिलाअध्यक्ष गोपाल शर्मा

0
301

भले ही देश इस समय एक बहुत बुरे वक़्त से गुजर रहा है, लेकिन इस बात को भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता कि देश के हालातों पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सूझ बूझ से अपने देशवासियों को आत्मनिर्भर बनाने में कितना सफल बनाया है।

इसी प्रकार सरकार 2.0 का 1 वर्ष व हरियाणा सरकार के 6 महीने पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियाँ को आमजन तक पहुंचाने में फरीदाबाद के भाजपा कार्यकर्ता आतुर हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने में जुटे फरीदाबाद जिलाअध्यक्ष गोपाल शर्मा

देश के पीएम का पत्र आमजन तक पहुंचाने के लिए फरीदाबाद भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने व्यक्तिगत जनसंपर्क अभियान चलाया है, जिसके तहत वह अपने सहयोगी दल के साथ अपने बूथ पर व्यक्तिगत सम्पर्क कर लोगों तक माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र जिसमें इस बात का बखान है कि कैसे हमारा देश इस कोरोना महामारी से लड़ रहा है तथा आगे देश की रणनीति के बारे में आमजन को अवगत कराया जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए गोपाल शर्मा ने बताया कि 7 से 14 जून तक पार्टी की तरफ़ से पूरे फ़रीदाबाद जिले में कंटेंट में ज़ोन को छोड़ कर कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए लोगों तक पीएम नरेंद्र मोदी का पत्र व सरकार की उपलब्धियों के बारे मे लोगों को बतायंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने में जुटे फरीदाबाद जिलाअध्यक्ष गोपाल शर्मा

जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया इस कार्यक्रम के अंदर सभी कार्यकर्ता मास्क व शारीरिक दूरी का ध्यान रखंगे। वहीं केवल 2 कार्यकर्ता ही अपने बूथ पर जनसम्पर्क करेंगे। उन्होंने बताया इस अभियान का आगाज इसलिए किया गया है क्योंकि देश में जिस तरह की परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हैं उस से आमजन में तनाव पनप रहा है।

लेकिन सरकार के रणनीतियों से लोगों को अवगत कराकर यह समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि भले ही समय कितना बुरा क्यों ना हो लेकिन एकजुट होकर जल्द ही इस भयंकर उफान से भी देश उभर जाएगा।