अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्थलों पर लगाए जाएंगे टीकाकरण केंद्र, उपायुक्त ने दी जानकारी

0
226

फरीदाबाद, 19 जून। उपायुक्त यशपाल ने कहा कि 21 जून को जिला में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 50 अलग-अलग जगहों पर आयोजित किया जाएगा । उपायुक्त ने बताया कि सभी 50 स्थानों पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए कैंप भी आयोजित किए जाएंगे । उपायुक्त यशपाल शनिवार को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे । उपायुक्त ने मीटिंग में कहा कि जिला के सभी 50 स्थानों के लिए स्थानों का निर्धारण कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्थान पर एक एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यक्रम में सिर्फ 50 व्यक्ति ही अधिक से अधिक हिस्सा ले सकते हैं ।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्थलों पर लगाए जाएंगे टीकाकरण केंद्र, उपायुक्त ने दी जानकारी
उपायुक्त यशपाल

उन्होंने बताया कि आम लोगों की सुविधा के लिए प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर एक टीकाकरण कैंप भी आयोजित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस कैंप में कोई भी व्यक्ति आकर कोविड-19 टीकाकरण करवा सकता है । उपायुक्त ने मीटिंग में निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अवश्य पालन किया जाए ।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्थलों पर लगाए जाएंगे टीकाकरण केंद्र, उपायुक्त ने दी जानकारी

सामाजिक दूरी व मास्क का प्रयोग अवश्य हो । उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 45 मिनट का होगा पूरी तरह से योगा के प्रोटोकॉल के अनुसार तय किया गया है । उपायुक्त ने मीटिंग में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह उनके लिए निर्धारित किए गए स्थान पर उपस्थिति दर्ज करवाएंगे ।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्थलों पर लगाए जाएंगे टीकाकरण केंद्र, उपायुक्त ने दी जानकारी

उसने कहा कि योग जीवन से जुड़ा हुआ है इसलिए हमें से अधिक लोगों तक योग का संदेश पहुंचाना है । मीटिंग में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अभियान की तैयारियों की क्रमवार ढंग से समीक्षा भी की ।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्थलों पर लगाए जाएंगे टीकाकरण केंद्र, उपायुक्त ने दी जानकारी

उन्होंने बताया कि इनमें 31 योगा सेंटर है, 20 व्यायामशालाएं हैं और 9 आयुष विभाग के हेल्थ वैलनेस सेंटरों पर अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम स्थल पर 18 जून से 20 जून तक योगा अभ्यास प्रातः 7:00 बजे से 7:45 बजे तक तक करवाया जा रहा है।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्थलों पर लगाए जाएंगे टीकाकरण केंद्र, उपायुक्त ने दी जानकारी

आगामी 20 जून को इनकी फाइनल रिहर्सल आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस कार्यक्रम में जिला के फरीदाबाद लोक सभा सदस्य, विधायक गण और उपायुक्त तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भाग लेंगे।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के स्थलों पर लगाए जाएंगे टीकाकरण केंद्र, उपायुक्त ने दी जानकारी

उन्होंने आगे बताया कि एएचडब्ल्यूसी जसाना,
एएचडब्ल्यूसी अटली स्टेडियम,
एएचडब्ल्यूसी भूपानी,
एएचडब्ल्यूसी वज़ीरपुर,
एकेडब्लुसी कबूलपुर,
एएचडब्ल्यूसी शाहजानपुर,
फतेहपुर बिलोच,
गांव मंझावाली,
फरीदाबाद खेल स्टेडियम मे जिला स्तरीय
मुख्य समारोह होगा।
व्यायमशाला अरुआ,
व्यायमशाला बद्रौला,
व्यायमशाला भटोला,
व्यायामशाला धौज,
व्यायमशाला फतेहपुर तग्गा,
व्यायमशाला गोठरा मोहबताबाद,
व्यायमशाला जाजरू,
व्यायमशाला कुराली,
व्यायमशाला खेड़ी गुरान,
व्यायमशाला मच्छगर,
व्यायमशाला मैहम्दपुर,
व्यायमशाला नाचोली,
व्यायमशाला नवादा,
व्यायमशाला पाली,
व्यायमशाला पावटा,
व्यायमशाला सिकरौना,
व्यायामशाला सीकरी,
व्यायमशाला सोताई,
व्यायमशाला तिलपत-1,
व्यायमशाला तिलपत-2,
गांव छांयसा, गर्ल्स स्कूल,
एसईसी-2। फरीदाबाद, अटल पार्क,
सीजीओ कॉम्प्लेक्स, एनआईटी-4
भारत कॉलोनी, सेंट पब्लिक स्कूल
ग्राम मीरापुर, शिव मंदिर
ग्राम कौराली, सरकारी स्कूल
सेक्टर- 65, विवेकानंद पार्क
पार्वतिया कॉलोनी, स्वर्ण इयोटल स्कूल
सेक्टर- 2, वुआटा पार्क
बल्लभगढ़,
चावला कॉलोनी, एसरसैन पार्क,
छठ मैया पार्क
बल्लभगढ़,
मिल्खा सिंह पार्क, ग्रीनफील्ड,
एसईसी 43,
वार्ड नं० 25, विवेकानंद पार्क,
इस्माइलपुर
सेक्टर-7 फरीदाबाद, मित्तल पार्क
सनातन धर्म मंदिर,
जवाहर कॉलोनी
प्याली पार्क चौक
ग्राम मोहना, सरकारी स्कूल
योगधाम, एसजीएम नगर नीट,
सेक्टर -2 बल्लभगढ़ पार्क
अटल पार्क, सेक्टर- 6 ए
स्कूल पार्क, एनआईटी-2,

फरीदाबाद में अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस मनाया जाएगा। मीटिंग में एडीसी सतबीर मान, एसडीएम बल्लभगढ़ अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, सीएमओ डा रणदीप सिंह पुनिया सहित सभी अधिकारी मौजूद थे।