HomeUncategorizedहवाओं ने खेला खेल,अब दिल्ली एनसीआर में इस दिन होगी झमाझम बारिश

हवाओं ने खेला खेल,अब दिल्ली एनसीआर में इस दिन होगी झमाझम बारिश

Published on

दिल्ली एनसीआर : भीषण गर्मी और उमस का सामना कर रहे Delhi NCR के लोगों को वीरवार सुबह हुई बारिश ने हल्की राहत जरूर दी मगर मानसून की झमाझम बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा में भी अभी मानसून की बारिश के लिए अनुकूल स्थिति नहीं बन रही है, लेकिन गर्मी और उमस से पूरी तरह राहत के लिए कुछ दिनों का इंतजार करना ही पड़ेगा।

मौसम विभाग की ओर से ताजा जानकारी में बताया गया है की, बड़े पैमाने पर वर्तमान परिस्थितियां मानसून के राजस्थान, गुजरात के बाकी हिस्सों और पंजाब, हरियाणा व दिल्ली की ओर आगे बढ़ने के अनुकूल नहीं हैं।

मानसून कैसे हुआ प्रभावित

हवाओं ने खेला खेल,अब दिल्ली एनसीआर में इस दिन होगी झमाझम बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव (Kuldeep Srivastava, Scientist D at India Meteorological Department, Delhi) के मुताबिक मध्य-अक्षांश पछुआ पवन के प्रतिकूल प्रभाव के चलते उत्तर-पश्चिम भारत के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के पहुंचने में देरी हो सकती है। स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है। इसका प्रभाव दिल्ली-एनसीआर के मानसून पर भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मानसून की झमाझम बारिश के लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

एक सप्ताह बाद फरीदाबाद में दस्तक देगा मानसून

मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली और हरियाणा में एक सप्ताह में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की-फुल्की बारिश तो हो रही है, लेकिन यहां पर मूसलाधार बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी मानसून आने में एक सप्ताह से 10 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है।

बता दें, मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को राजधानी में दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 34.2 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 55 से 77 फीसद दर्ज किया गया। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में पालम में अधिकतम तापमान 33.9, लोदी रोड में 34.4 और आया नगर में 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगर बात की जाए तो जहां तक बारिश का सवाल है तो शाम साढ़े पांच बजे तक पालम में 0.9 मिमी, नजफगढ़ में और पूसा में 0.5 तथा पीतमपुरा में सर्वाधिक 24.5 मिमी दर्ज की गई।

कहने को तो इस साल मॉनसून वक्त से पहले आने की जानकारी दी गई थी लेकिन दिल्ली एनसीआर के लोगों को फिर भी मॉनसून के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...