अनलॉक की प्रक्रिया के साथ एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, जानिए इस बार क्या है गाइडलाइन

0
362

हरियाणा सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। इसमें कुछ फेरबदल भी किए हैं जो कि हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे। हरियाणा सरकार लगातार महामारी के जो मामले हैं उसको देखते हुए अब धीरे धीरे लॉकडाउन में रियायत देती नजर आ रही है। पहले सरकार ने बाजारों की खुलने की अवधि को बढ़ाया गया उसके बाद रेस्टोरेंट्स और मॉल को खुलने की परमिशन दी गई।

इस बार भी हरियाणा प्रशासन ने महामारी को देखते हुए कुछ छूट के साथ लॉकडाउन को 28 जून तक बढ़ा दिया है। अब जैसे ही महामारी देश और प्रदेश में अपना दम तोड़ चुकी है वैसे ही हरियाणा सरकार अब लोगों को रियायत देने के मूड में नजर आ रही है। प्रदेश सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जो भी व्यक्ति महामारी की गाइडलाइंस का उल्लंघन करता पाया गया उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अनलॉक की प्रक्रिया के साथ एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, जानिए इस बार क्या है गाइडलाइन

लॉकडाउन में क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा और किस को रियायत दी गई है पॉइंट टू पॉइंट समझे

1: सभी दुकानों के खुलने का समय सुबह 9:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक कर दिया है और पहले की तरह ऑड-ईवन का जो सिस्टम था वह खत्म कर दिया है।
2: रेस्टोरेंट और बार अब सुबह 10:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक 50% क्षमता के साथ खुलेंगे, होम डिलीवरी अब रात को 10:00 बजे तक जारी रहेगी।
3: सभी धार्मिक जगहों पर एक समय में केवल 50 लोग ही प्रवेश कर सकते हैं।
4: कॉरपोरेट ऑफिस मैं अब 50% से हटाकर अब स्टाफ की जो सीमा है वह 100% तक कर दी गई है।
5: विवाह शादी की बात करें तो उसमें 50 लोग के शामिल होने की छूट है बैंकट हॉल या फिर ओपन में भी 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं, हालांकि घुड़चढ़ी व बारात निकालने की मनाही रहेगी।

अनलॉक की प्रक्रिया के साथ एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, जानिए इस बार क्या है गाइडलाइन


6: गोल्फ के मैदान और क्लब को भी खोल दिया गया है परंतु इसमें भी 50% अंदर जा सकेंगे।
7: जिम लवर्स के लिए यह एक राहत की खबर है कि अब जिम को सुबह 6:00 बजे से लेकर रात्रि 8:00 बजे तक 50% तक की क्षमता के साथ खोल दिया गया है।
8: सभी तरह की प्रोडक्शन यूनिट को सरकार ने खोल दिया है।
9: सभी तरह के खेल के मैदान को भी खोलने की अनुमति सरकार की तरफ से मिल चुकी है अब खिलाड़ी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आकर अपने खेल खेल सकते हैं।
10: स्विमिंग करने के शौकीन के लिए यह एक झटका साबित हो सकता है, सरकार ने स्विमिंग पूल व स्पा सेंटर को बंद रखा है।

अनलॉक की प्रक्रिया के साथ एक बार फिर बढ़ा लॉकडाउन, जानिए इस बार क्या है गाइडलाइन


यह सरकार ने ताजा गाईडलाइन लोगों के लिए जारी की है और इन गाईडलाइन को ना मानने वाले लोगों के खिलाफ सरकार ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।