सिर्फ 50 हजार रुपये से करें 5 लाख कमाई वाला ये बिजनस, जानिए क्या है तरीका

    0
    346

    हर कोई काम लागत से मोटा मुनाफा कमाना चाहता है। मुनाफा सभी को अच्छा लगता है। हर रोज सुबह नौकरी पर जाना और शाम को आना। अभी के माहौल में हर रोज घर से ही सही, लेकिन सुबह से शाम तक काम करते रहना। अगर ये सब अब अच्छा नहीं लगता तो क्यों ना कि अपना बिजनस शुरू किया जाए। बिजनस भी कुछ ऐसा जिसमें निवेश भी बहुत अधिक ना हो, लेकिन कमाई शानदार हो।

    बिजनेस करने का कई लोग सोचते तो हैं लेकिन फिर अपने कदम को पीछे मोड़ लेते हैं। मुनाफ़े का एक ऐसा ही एक बिजनस है ऐलोवेरा का, जिसकी मांग भी खूब है और पैसा भी अच्छा मिलता है। इसे आप सिर्फ 50 हजार रुपये में भी शुरू कर सकते हैं।

    सिर्फ 50 हजार रुपये से करें 5 लाख कमाई वाला ये बिजनस, जानिए क्या है तरीका

    इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है। हर कोई इसकी तरफ अपना रुख अख्तियार करने का सोच रहा है। एलोवेरा का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में और खाद्य पदार्थों में होता है, जिसकी ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी मांग है। ऐसे में इसके बिजनस से लाखों की कमाई की जा सकती है। यह दो तरह से हो सकता है। पहला तो इसकी खेती कर के और दूसरा इसके जूस या फिर पाउडर के लिए मशीन लगाकर।

    सिर्फ 50 हजार रुपये से करें 5 लाख कमाई वाला ये बिजनस, जानिए क्या है तरीका

    भारत में भी इसकी मांग पिछले कुछ सालों में लगातार बढ़ी है। यह काफी काम आता है। इसकी खेती और प्रोसेसिंग प्लांट में अलग-अलग खर्च आता है। अगर आप ऐलोवेरा की खेती करते हैं तो आप 50 हजार रुपये तक के निवेश में ही ये काम कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपके पास खेत नहीं है तो ठेके पर कहीं खेत लेना होगा। ये ऐलोवेरा मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों और मंडियों को बेच सकते हैं।

    सिर्फ 50 हजार रुपये से करें 5 लाख कमाई वाला ये बिजनस, जानिए क्या है तरीका

    पिछले कुछ वर्षों में एलोवेरा की मांग तेजी से बढ़ी है। बड़े पैमाने पर इसकी खेती भी हो रही है। अगर आप और अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ऐलोवेरा की प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर उसका जेल या जूस बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं। प्रोसेसिंग प्लांट लगाने में आपको 3 लाख से 5 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।