Categories: Faridabad

बरसात के पानी का नगर निगम करेगी संचयन, जारी किए टेंडर

मानसून शुरू पहले नगर निगम ने नालों की सफाई से लेकर बरसात के पानी के संचयन तक की तैयारियां शुरू कर दी है। नगर निगम द्वारा रेनवाटर हारवेस्टिंग की सफाई का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए नगर निगम ने टेंडर लगा दिया हैं। नगर निगम ने सफाई करने वाली कंपनियों को 28 जून तक का समय दिया है। इसके पश्चात रेनवाटर हारवेस्टिंग सिस्टम की सफाई होगी।

दरअसल, मानसून सिर पर है ऐसे में नगर निगम नालों की सफाई से लेकर अन्य कार्य युद्धस्तर पर कर रहा है। बरसात में पानी संचय के लिए स्मार्ट सिटी में लगाए गए रेनवाटर हारवेस्टिंग सिस्टम की सफाई की जाएगी। 28 जून के बाद यह काम शुरू कर दिया जाएगा।

बरसात के पानी का नगर निगम करेगी संचयन, जारी किए टेंडर

नगर निगम ने इस सफाई के पहले चरण को शुरू करने के लिए गुरुवार और शुक्रवार को टेंडर लगा दिए हैं। सफाई करने वाली कंपनियों को टेंडर भरने के लिए 28 जून तक का समय दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात सफाई का काम शुरू हो सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार बरसात के दौरान बारिश का पानी संचय करने के लिए नगर निगम द्वारा शहर में 150 रेनवाटर हारवेस्टिंग सिस्टम लगाए गए है। इनमें कुछ सिस्टम पार्क में तथा कुछ ऐसे जगहों पर लगाए गए है जहां बारिश के दौरान जलभराव होता है।

अक्सर बरसात का मौसम खत्म होने के बाद सिस्टम के आसपास मिटटी और कूडा एकत्रित हो जाता है। इससे बारिश का पानी सिस्टम तक नहीं पहुंच पाता है और सिस्टम के जरिये भूजल स्तर उठाने का मकसद पूरा नहीं हो पाता है।

जुलाई से मानसून शुरू होने की सम्भावना है। निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम रेनवाटर हारवेस्टिंग सिस्टम की सफाई के साथ साथ नालों की सफाई की तैयारी में भी जुट गया है।

इसके लिए टेंडर लगाए जा रहे हैं। जिसमें नालों की सफाई के लिए बड़ी मशीनों की व्यवस्था करने की तैयारी है और नालों से निकलने वाली गंदगी को उठाकर दूर ले लाने के लिए हाइड्रोलिक सिस्टम वाली ट्राली की व्यवस्था की जाएगी।

गौरतलब है कि बरसात में फरीदाबाद लगभग डूब जाता है। शहर के नालों की सफाई न होने की वजह से बरसात का पानी सड़को पर जमा हो जाता है और लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में अब देखना ये है कि मानसून के आगमान से पहले निगम की तैयारी कितनी कारगर साबित होती है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago