शादी का ऐसा अनोखा कार्ड आपने कभी नही देखा होगा, देखते ही आप करेंगे तारीफ

0
349

देशभर में संक्रमण का कहर वैसे तो अब कहीं ना कहीं कम होने की कगार पर पहुंचा चुका है, लेकिन फिर भी इस संक्रमण को कोई भी अपने आसपास भटकने देना नहीं चाहता। खासकर अगर बात करें तो शादी विवाह के समारोह में।

यही कारण है कि सरकार की अनुमति के बाद अब 50 लोगों की उपलब्धि के साथ लोग धूमधाम से शादी की तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं शादी के कार्ड भी छप चुके हैं, लेकिन आज तक आपने जो शादी के कार्ड देखे होंगे वह संक्रमण काल में कुछ इस तरह बदल चुके हैं कि अब लोगों के लिए अभिप्रेरणा का उदाहरण बन चुका हैं।

शादी का ऐसा अनोखा कार्ड आपने कभी नही देखा होगा, देखते ही आप करेंगे तारीफ

दरअसल, राजा बल्लू की नगरी बल्लभगढ़ के मेन बाजार निवासी ज्वैलर्स पवन वर्मा ने की बेटी प्रियंका वर्मा जो को एमटेक तक शिक्षित इंजीनियर बेटी हैं, उनकी शादी आगामी एक जुलाई को दिल्ली निवासी संजीव कुमार से तय हुई है। खास बात तो यह है कि इस शादी से खास बात तो शादी के कार्ड में खासियत छुपी हुई हैं।

दरअसल, पवन वर्मा ने अपनी बेटी प्रियंका वर्मा की शादी के लिए जो निमंत्रण पत्र तैयार किया है, वो सैनिटाइजर की बोतल पर प्रकाशित हैं। बोतल की पैकिंग पर भी विवाह समारोह में शामिल होने का न्योता दिया गया है। खास बात यह है कि वधू पक्ष की ओर से निमंत्रण के साथ मिठाई की जगह मास्क दिए जा रहे हैं।

सीबी ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पवन वर्मा ने बताया कि बिटिया प्रियंका की शादी पहले 17 जून को तय थी, पर उससे पहले कोरोना संक्रमण का बुरा दौर शुरू हो गया। कोरोना की चपेट में वधू और वर पक्ष के कई लोग आ गए। ईश्वर की कृपा रही कि सभी बुरे दौर से निकल आए और अब स्वस्थ हैं। इसके बाद शादी की नई तारीख एक जुलाई निकाली गई।

शादी का ऐसा अनोखा कार्ड आपने कभी नही देखा होगा, देखते ही आप करेंगे तारीफ

घर में विचार विमर्श के बाद यह तय हुआ कि शादी का कार्ड ऐसा हो, जिससे समाज में कोई संदेश जाए। लोग जागरूक हों। इसके लिए सैनिटाइजर की बोतल पर निमंत्रण पत्र प्रकाशित करवाने का ख्याल आया। परिवार के अन्य लोगों के साथ-साथ बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत बेटी प्रियंका को भी यह आइडिया बहुत पसंद आया।

पवन वर्मा ने बताया कि फेरों के बाद विवाह स्थल पर ही विदाई से पहले दूल्हा-दुल्हन और अन्य रिश्तेदार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने का भी संदेश देंगे। बल्लभगढ़ और अन्य स्थानों पर स्वर्णकार पवन वर्मा की ओर से यह खास निमंत्रण पत्र भेजा गया है, उसकी खूब चर्चा है।

शादी का ऐसा अनोखा कार्ड आपने कभी नही देखा होगा, देखते ही आप करेंगे तारीफ

इसके बाद वर पक्ष से भी बात की गई, तो उन्होंने भी इस पर अपनी सहमति जताई और इसे सराहनीय कदम बताया। बस इसके बाद सैनिटाइजर की ऐसी बोतलों की खोज हुई, जिस पर निमंत्रण पत्र प्रकाशित कर पूरी जानकारी दी जा सके।

सैनिटाइजर की बोतल पर शादी संबंधी कार्यक्रमों के जानकारी देने के साथ दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का संदेश भी प्रकाशित है। इसके अलावा जिन लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है, उन्हें मिठाई के स्थान पर मास्क दिए गए हैं।