फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी कहीं जाने वाला फरीदाबाद शहर पिछले कुछ दिनों से फरीदाबाद पुलिस के कारण पूरे देश की वाहवाही बटोर रहा है । आपको बता दें फरीदाबाद पुलिस सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से ऐसा कंटेंट डाल रहा है जिस वजह से फरीदाबाद देशभर में लोकप्रियता बटोर रहा है।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा किए गए कुछ ट्वीट्स इतने वायरल हुए कि फरीदाबाद पुलिस के फॉलोअर्स आसमान की ऊंचाई छू बैठे । आपको बता दें फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर अकाउंट को हैंडल करते हुए ज्यादा समय नहीं हुआ । लेकिन ट्विटर अकाउंट के फॉलोअर्स की संख्या देख ऐसा लगता है न जाने कितने सालों से यह टि्वटर अकाउंट चल रहा है।
शक्ल से #wolverine का भाई लगता है ना!
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 22, 2021
फ़ील लेने के लिए कुछ ना कुछ तो करना था।
पहले गाँजा खेचना शुरू किया। फिर बेचना।
मल्टी-लेवल मार्केटिंग के ज़रिए तरक़्क़ी की सीढ़ियाँ तेज़ी से चढ़ रहा था।
पुलिस आड़े आ गई। औंधे मुँह ज़मीन पर हैं। #ये_पगला_है, समझाने से समझे ना। pic.twitter.com/GmCghuzS37
मोबाइल फ़ोन गुम हो जाए तो तोते उड़ जाते हैं।
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 21, 2021
जब-तब ये तोता पुलिस के मुँडेर पर बैठ जाता है। हमें इसे वापस करने की जल्दी होती है। खोया पाने की ख़ुशी देखते बनती है।
लालच या बेवक़ूफ़ी में किसी अनजान का भेजा लिंक क्लिक ना करें और प्रण कर लें कि #प्राण_जाए_पर_ओटीपी_ना_जाए pic.twitter.com/SLOIzKwdGJ
दो बीवियाँ, पाँच बच्चे, एक सौतेली माँ। भरा-पूरा घर।
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 17, 2021
वस्त्र-उद्योग छोटा पड़ा तो चोरी के प्राचीन व्यवसाय में पैर पसार दिया।
प्रतिकूल डील-डौल के बावजूद आज ये एक बेहद सफल चोर हैं।
जेल के अस्थायी प्रवास से लौटते ही मोहल्ले का मोहल्ला साफ़ कर देते हैं। #InkiNazronSeAllahBachaye pic.twitter.com/jOTARKFaqk
क्या राज है फॉलोअर्स बढ़ाने का ?
फरीदाबाद पुलिस के ट्विटर अकाउंट को हैंडल करने वाला व्यक्ति अपने एक एक वाणी को बड़े ही सोच समझकर और उंदा अंदाज में पेश करता है । क्राइम की खबर को मनोरंजन के अंदाज में लोगों तक पहुंचाना और साथ ही साथ जागरूकता भी फैलाना इस तरह के ट्वीट कर फरीदाबाद पुलिस पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाई हुई है ।
#हनीट्रैप में फँसे एक कारोबारी ने ब्लैक्मेल से तंग आकर की आत्महत्या।
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 16, 2021
परिवार के बयान पर केस दर्ज।
गैंग के चारो गुर्गे चंद घंटों में दिल्ली से गिरफ़्तार।
इंस्टाग्राम से हुआ था सम्पर्क।
विडीओ वाइरल करने की धमकी दे ऐंठ रहे थे लाखों।
ऐसे #InstadhariNagin से रहें सतर्क। pic.twitter.com/VQUEMqnqlw
यदि आम जनता की बात करें तो फरीदाबाद पुलिस के सूचना पहुंचाने के इस अंदाज को देखकर जनता बेहद खुश हैं और फरीदाबाद पुलिस को मीमर, कवि ,हास्य लेख ऐसे टैग्स देकर तारीफें की जा रही है । अब कई लोगों के मन में सवाल है की आखिर इस लेखनी को लिख कौन रहा है ।
कथा सागरपुर (सं)ग्राम की
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 16, 2021
भाइयों का ऐसा प्रेम!
आंसू निकल आते हैं।
सतबीर, रामवीर सहोदर भाई।
एक जैसे मोटे।
संगी-साथी भी XXX साइज़ के।
युद्ध ज़मीन के ऊपर।
गोलीबारी आसमानी।
मक़सद ऊपरवाले को धमकाना कि भाई को बुद्धि दो नहीं तो तुमको गोली से उड़ा दूँगा। #प्रेम_रतन_गन_पायो pic.twitter.com/zBKjti85yY
राम (दयाल & वती) का होनहार बेटा बिट्टू। इसके गैंग के लड़के अनादर-भाव से इसे चड्डा बुलाते हैं।
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) June 14, 2021
आदर्शनगर का है लेकिन विश्वास चोरी-चकारी में।
मिज़ाज का पता नहीं लेकिन टी-शर्ट रंगीन है। उसपर छपे का मतलब ना उसे पता ना हमारे पल्ले पड़ा है।
आप ट्राई कर के देखो। #MondayMagazMaari pic.twitter.com/69pJCFn1Ki
इस बात का खुलासा कथित तौर पर अब तक नहीं हुआ है और बता दिया जाए की ये हुनर किस व्यक्ति में है तो शायद मजा भी किरकिरा हो जाए बोले तो #तू_निकला_छुपारुस्तम आप भी कॉमेंट करके आगे बढ़ाएं |