दिल्ली पहुंचने के लिए किसान करेंगे ट्रॉलियों का इस्तेमाल, ऊपर लगा तिरपाल करेगा उनकी देखभाल

0
230

कृषि बिल को लेकर सरकार से खफा सैकड़ों हरियाणा के किसान अब दिल्ली कूच करने के लिए पंजाब की तर्ज पर मूविंग होम यानी कि एक प्रकार की ट्रॉली का इस्तेमाल करेंगे जो सुविधाओं से परिपूर्ण होगा। दरअसल, ट्रॉलियों के ऊपर गद्दे बिछाकर तिरपाल लगाकर इसे धूप और बरसात के लिए खास बनाया गया है।

जिससे दिल्ली कूच करने वालें किसानों को धूप और उसकी तपिश से राहत मिली रहेगी। दरअसल, किसान दिल्ली की सीमाओं पर एक-एक हफ्ते की शिफ्ट में जा रहे है।

दिल्ली पहुंचने के लिए किसान करेंगे ट्रॉलियों का इस्तेमाल, ऊपर लगा तिरपाल करेगा उनकी देखभाल

इसमें सबसे खास बात तो यह है कि किसानो द्वारा ट्रॉलियों के सबसे पीछे फिक्स कूलर स्टैंड भी फिक्स कर गर्मी से निजात का पूरा इंतजाम किया हुआ है। वहीं ट्राली के अंदर बिजली, सोने की और हुक्के की व्यवस्था है। किसान एक एक हफ्ते की शिफ्ट में दिल्ली की सीमाओं पर जा रहे है, इसीलिए ट्रॉलियां तैयार की गई हैं।

एक ट्राली पर किसान 25 से 30 हज़ार तक खर्च कर रहे है। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक एक हफ्ते के हिसाब से वो अपने साथ सामान लेकर जा रहे है।

दिल्ली पहुंचने के लिए किसान करेंगे ट्रॉलियों का इस्तेमाल, ऊपर लगा तिरपाल करेगा उनकी देखभाल


गौरतलब इस बात से सभी वाकिफ है कि सर्दियों में सर्दी के हिसाब से ट्रॉलियां तैयार की गई थी. किसान दिल्ली की सीमाओं पर पराली डालकर कंबलों के साथ सफर करते देखे गए थे। लेकिन अब गर्मी के हिसाब से ट्रॉलियां तैयार की जा रही है। उधर किसान पूरी तरह मन बना चुके हैं,

दिल्ली पहुंचने के लिए किसान करेंगे ट्रॉलियों का इस्तेमाल, ऊपर लगा तिरपाल करेगा उनकी देखभाल

जब तक कृषि कानून बिल केंद्र सरकार वापस नहीं ले लेती। वह भी अपने कदम पीछे नहीं उठाने वाले, चाहे सर्दी हो या गर्मी आंधी आए तूफान वह इस तरह ही डटे रहेंगे।