स्मार्ट सिटी के नाम पर घरों के बाहर बना दिए हैं गड्ढे, लेकिन भरने के लिए नहीं आता है कोई ठेकेदार

0
208

जब कोई अपना बड़ा घर लेता है, तो उस घर में बहुत सपने संजो कर रखता है और चाहता है कि उसका घर हमेशा सुंदर दिखे और हमेशा वैसे ही सुंदर बना रहे,। लेकिन कुछ लोग हैं जो उस घर की सुंदरता को खराब कर रहे हैं।

घर की सुंदरता को तो खराब कर ही रहे हैं, साथ ही उस घर में रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उस घर में रहने वाले लोगों को सरकार के प्रोजेक्ट को ठीक करवाने के लिए 2 गुना पैसा अपनी जेब से लगाना पड़ रहा है।

स्मार्ट सिटी के नाम पर घरों के बाहर बना दिए हैं गड्ढे, लेकिन भरने के लिए नहीं आता है कोई ठेकेदार

जी हां हम बात कर रहे हैं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की। सेक्टर 19 स्थित एवीएन स्कूल की रोड पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का कार्य काफी महीनों से चल रहा है। अब तक न तो वह काम पूरा हुआ है। जिसकी वह से स्थानीय निवासियों को उस प्रोजेक्ट से काफी परेशानी हो रही है।

उस रोड के सारे घरों में रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सेक्टर 19 के स्थानीय निवासी अशोक ने बताया है कि उनके घर के आगे गड्ढे खोदकर चले गए हैं। जिसमें से सीवर लाइन ,गैस पाइपलाइन, पानी की लाइन और अब बिजली की लाइन निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

स्मार्ट सिटी के नाम पर घरों के बाहर बना दिए हैं गड्ढे, लेकिन भरने के लिए नहीं आता है कोई ठेकेदार

लेकिन गड्ढा अब तक भरा नहीं गया है। जिस वजह से वहां के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उस गड्ढे में से काफी लाइंस निकल रही हैं। लेकिन अगर उसमें भविस्य में थोड़ा सा भी फॉल्ट आ जाता है तो उसको ठीक करवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

स्मार्ट सिटी के नाम पर घरों के बाहर बना दिए हैं गड्ढे, लेकिन भरने के लिए नहीं आता है कोई ठेकेदार

स्थानीय निवासी सरोज ने बताया कि उनके घर के बाहर बने रैम्प को 3 से 4 बार थोड़ा जा चुका है। इसके अलावा उनके घर के बाहर एक बहुत ही सुंदर गार्डन बना हुआ था। जिसकी बाउंड्री वॉल व उसमें लगे पेड़ों को भी पूर्ण रूप से खत्म कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि सरकार के द्वारा तो प्रोजेक्ट चलाए जाते हैं।

उससे शहर को तो फायदा होता है, लेकिन उस गली और उस एरिया में रहने वाले स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और उनके द्वारा उसको दोबारा से ठीक करवाने के लिए 2 गुना चार्ज भी खर्च करना पड़ता है।

स्मार्ट सिटी के नाम पर घरों के बाहर बना दिए हैं गड्ढे, लेकिन भरने के लिए नहीं आता है कोई ठेकेदार

कृपा राम ने बताया कि वहां पर गड्ढा खोदने के बाद बोला कि यह गड्ढा तो हमने गलती से खोद दिया और ना तो उसके बाद गड्ढे को बंद किया और अब वहां के निवासियों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि खुद गड्ढे को भरा और उसके ऊपर बैरीकेटिंग लगाई हुई है।

वहां के निवासियों का कहना है कि वह स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं, लेकिन रोड गड्ढा सिटी जरूर बन गई है। उन लोगों के द्वारा इसकी शिकायत कई बार ठेकेदार को की जा चुकी है लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही उन घर आ जा रहा है।

स्मार्ट सिटी के नाम पर घरों के बाहर बना दिए हैं गड्ढे, लेकिन भरने के लिए नहीं आता है कोई ठेकेदार

इन गड्ढों की वजह से लोगों को लगता है कि यह डंपिंग यार्ड है, तो वह यहां पर आकर कूड़ा डाल देते हैं और उनके घरों के आगे इतना कूड़ा हो जाता है कि से रोजाना उसको खुद साफ करते हैं। पूरे निवासियों को इससे बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार उनके खिलाफ कंप्लेंट भी दी गई है, लेकिन उसके बावजूद भी कोई वहां पर आकर उन गड्ढों को नहीं भरते है।