अभी कुछ दिनों पहले दूसरी लहर ने अपना कहर बहुत तेजी से मचाया था और अभी भी दूसरी लहर का कहर खत्म नहीं हुआ है। लेकिन हां पहले के आंकड़ों से अब के आंकड़ों में बहुत कमी आई है। महामारी के आंकड़ों में कमी देखने को मिली है।
वहीं सरकार के द्वारा लॉकडाउन के नियमों में भी बदलाव किया जा रहा है। जैसे ऑडी इवन की प्रक्रिया को अब खत्म कर दिया गया है। अब बाज़ार का समय भी बढ़ा दिया गया है और अब रोजाना दोनों तरफ की दुकानों को खोलने की अनुमति भी दी गई है।
लेकिन इसके साथ यह नियम है कि रविवार को दोनों तरफ की ही दुकानें बंद रहेंगी। कोई भी अपनी दुकान को रविवार के दिन नहीं खुलेगा। इससे व्यापारी मंडल को काफी परेशान हो रही है। वह चाहते हैं कि रविवार को भी दुकानें खुल है, क्योंकि रविवार ही एक ऐसा दिन है जब सब की छुट्टी होती है और वह बाजारों में आकर समान खरीदते हैं।
उनकी यह मांग थी की रविवार को भी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाए। इसी के चलते उन्होंने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से यह मांग की कि रविवार को भी दुकानें खोलने की अनुमति दें। जिससे उनका व्यापार थोड़ा आगे बढ़े। क्योंकि उन्होंने बताया केवल एक रविवार का दिन ही है। जब लोग दुकानों पर आकर समान लेते हैं बाकी दिन ज्यादा ग्राहक नहीं आते है।
हरियाणा व्यापार मंडल के वाईस प्रेजिडेंट प्रेम खट्टर ने बताया कि शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के पास एक मांग को लेकर पहुंचे। जिसमें उन्होंने कहा कि रविवार को भी दुकान खोलने की अनुमति दी जाए और इसी के साथ उनके व्यापार में भी थोड़ी सी बढ़ोतरी होगी।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जो वहां के पुलिस कर्मचारी हैं वह दुकान खोलने के लिए भी पैसे लेते हैं। जो व्यापारी चोरी छुपे दुकान खोलना चाहते हैं तो वह उसके लिए पैसे देते हैं। साथ ही राम जुनेजा जो हरियाणा व्यापारी मंडल के प्रधान है उन्होंने भी बताया कि रविवार को दुकानें खोलें इन सभी की मांग सुनने के बाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने तुरंत डीसी यशपाल यादव को कॉल किया और उन्हें सभी व्यापारियों की मांग बताई।
जिसके बाद सभी व्यपारी को बताया गया कि वह रविवार को भी दुकानें खोल सकते है और साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यापारी अपनी दुकानों को रविवार को बंद रखना चाहते हैं वह बंद भी रख सकते हैं और जो करना चाहते हैं तो खोल भी सकते हैं। इसके पीछे कोई सख्त नियम नहीं है।
खोलना व ना खोलना व्यापारियों के हाथ में है । मांग सुनकर डीसी ने अनुमति दे दी की व्यापारी रविवार को भी अपनी दुकानों को खोल सकते हैं। लेकिन महामारी के नियमों को ध्यान में रखते हुए ही सभी दुकानें खुलेंगे। लोगों की दुकानों पर ना ज्यादा भीड़ हो सबके चेहरों पर मास्को और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह पालन होना चाहिए। तभी रविवार को दुकान खोलने की अनुमति दी गई है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…