कोरोना काल में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं कैसे रखे अपना ख्याल जानिए डॉ इंदु तनेजा के साथ

0
328

कोरोना वायरस के कारण फैली महामारी अत्यंत गंभीर समस्या लेकर आई हैं कोरोनावायरस में प्रेगनेंट महिलाओं को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कौन कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए इस बारे में फोर्टिस हॉस्पिटल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ इंदु तनेजा से बात की गई

कोरोना काल में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं कैसे रखे अपना ख्याल जानिए डॉ इंदु तनेजा के साथ

तो उन्होंने बताया कि किस तरह की सवधानियां बरत कर महिलाएं गर्भावस्था में कोवि‍ड-19 के जोखिम को टाल सकती हैं इससे बचाव के क्या उपाय हैं और उन्हें किस तरह अपनी और बच्चे की देखभाल करनी चाहिए.

कोरोना काल में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं कैसे रखे अपना ख्याल जानिए डॉ इंदु तनेजा के साथ


सामान्य आबादी की तुलना में गर्भवती महिलाएं कोविड-19 संक्रमण के प्रति ज्यादा संवेदनशील हैं.गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य देखभाल के मामले में एक स्पेशल कैटेगरी हैं और संभवतः गर्भावस्था के दौरान प्रतिरक्षा कम होने से महिलाएं अतिसंवेदनशील हो जाती हैं

फर्श और सतहों को डिस-इंफेक्ट करने के प्रयास करें ताकी वायरस के प्रसार को रोका जा सके. डॉ तनेजा ने कहा कि बिना लक्षण वाली और असंक्रमित महिला के लिए नियमित जांच के लिए डॉक्टर के पास जाने से खुद को रोकना चाहिए.

कोरोना काल में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं कैसे रखे अपना ख्याल जानिए डॉ इंदु तनेजा के साथ

वे अपने डॉक्टर से फोन पर या छोटी बीमारियों और सवालों के लिए वेब प्लेटफॉर्म के माध्यम से परामर्श कर सकती हैं. प्रेगनेंसी के 12वें और 19वें सप्ताह में रक्त की जांच और स्कैन के लिए डॉक्टर विजिट जरूरी है. उन्हें रोजाना भ्रूण की गतिविधियों की निगरानी करनी चाहिए

अगली विजिट गर्भावस्था के 32वें सप्ताह में की जा सकती है. मरीजों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, खासकर अगर उनमें सांस से जुड़े लक्षण हों.

कोरोना काल में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं कैसे रखे अपना ख्याल जानिए डॉ इंदु तनेजा के साथ

डॉक्टर तनेजा कहती है कि कोरोनावायरस से गर्भवती महिलाएं और स्तनपान करने वाली महिलाओं का को संक्रमण का खतरा अधिक हो जाता है कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं में प्रसव के समय डॉक्टरों को भी कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है

कोरोना काल में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं कैसे रखे अपना ख्याल जानिए डॉ इंदु तनेजा के साथ

क्योंकि वह लगातार महिला के संपर्क में आते हैं डॉ इंदु तनेजा का कहना है कि प्रसव के बाद शिशु में भी कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाए यह जरूरी नहीं है साथ ही गहन अध्ययन के बाद यह बात पता चली कि यदि मां अपने शिशु को स्तनपान कराती है तो शिशु को दूध से कोरोना वायरस फैलने का खतरा नहीं होता है

कोरोना काल में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं कैसे रखे अपना ख्याल जानिए डॉ इंदु तनेजा के साथ

कोरोना से बचने के लिए माँ को क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
● अपने हाथों को नियमित रूप से धोएं
●अपने चेहरे को छूने से बचें
● अपनी नाक और मुंह को ढंकने के लिए मास्क का प्रयोग करे
● बच्चों को खिलाते समय साफ सफाई का पूरा ध्यान दे
●आप सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करें और घर में बाहर किसी को प्रवेश की अनुमति ना दे

● यदि आप बच्चो को स्तनपान कराती हैं , तो तब भी साफ सफाई का ध्यान रखे

कोरोना काल में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं कैसे रखे अपना ख्याल जानिए डॉ इंदु तनेजा के साथ

गर्भावस्था के दौरान यदि महिला को बुखार से बचने के लिए क्रोसिन दी जा रही है महिला को अपनी डाइट नॉर्मल रखनी हैं अन्य सावधानी भी बरतने की जरूरत हैं गर्म पानी पीना ,गर्म पानी से गरारे करना इन सब अपने दिनचर्या में शामिल करना हैं