वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे का पूरा इतिहास, जानिए किस वजह से होती है ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बीमारी

0
275

आज ब्रेन ट्यूमर डे है, आज का दिन लोगों को ब्रेन ट्यूमर जैसी बीमारियों को लेकर जागरूक करने का है। यह एक ऐसी बीमारी है जिसका सही समय पर इलाज होने से इससे बचा जा सकता है। वैसे आमतौर पर लोग जितना आम बीमारियों को लेकर जागरूक रहते हैं उतना ब्रेन से जुड़ी बीमारियों को लेकर नहीं रहते। ब्रेन ट्यूमर का लोग अंदाज़ा ही नहीं लगा पाते, और पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। इसके लिए जागरूकता जरूरी है, इसी के लिऐ हर साल 8 जून को वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे मनाया जाता है।

वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे का पूरा इतिहास, जानिए किस वजह से होती है ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बीमारी
Credit: India.com

ब्रेन ट्यूमर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के आलावा यह दिन उन लोगों के लिए भी है जो ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और उन्हें बेहतर और प्रभावित तरीके से निपटने में मदद करते हैं। वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे साल 2000 से हार साल 8 जून को मनाया जाता है। इस दिन को पहली बार जर्मन ब्रेन ट्यूमर एसोसिएशन की ओर से मनाया गया था।

वर्ल्ड ब्रेन ट्यूमर डे का पूरा इतिहास, जानिए किस वजह से होती है ब्रेन ट्यूमर जैसी घातक बीमारी

जब शरीर में कोशिकाओं की जरूरत से ज्यादा बढ़ोतरी होती है तो उन्हें कैंसर के रूप में जाना जाता है। ब्रेन ट्यूमर तब होता है जब शरीर के किसी भी हिस्से में असामान्य कोशिकाएं पैदा होती हैं। धीरे धीरे कोशिकाओं की एक गांठ बन जाती है , जिसे ट्यूमर कहा जाता है। ट्यूमर जब दिमाग के भीतर बनता है, तो इसे ब्रेन ट्यूमर कहते हैं। एक वक़्त के बाद कई बार ये ब्रेन कैंसर के रूप में बदल जाते है।

Written by – Ansh Sharma