7 लाख की लागत से बने इस नाले का उद्घाटन क्यों नहीं कर रहा नगर निगम?

0
234

7 साल पहले नगर निगम ने नाला तो बनवा दिया सेक्टर 7 और सेक्टर 8 की सीवर की परेशानियों को हल करने वाला नाला बनवा तो दिया लेकिन लाखों की लागत लगने के बावजूद भी ये लोगों की समस्या हल नहीं कर पा रहा है ।

मानसून से सभी को प्रेम होता है लेकिन सड़कों पर भरे पानी की वजह से लोगों के लिए मुसीबत बन जाता है। बता दे नगर निगम द्वारा यह नाला से बनाया गया था कि सेक्टर 7 और सेक्टर 8 की सड़कों पर भरने वाला पानी सेक्टर 3 के बड़े नाले से जाकर मिल जाए और जलभराव की समस्या खत्म हो जाए।

7 लाख की लागत से बने इस नाले का उद्घाटन क्यों नहीं कर रहा नगर निगम?

लेकिन 7 साल पहले प्रोजेक्ट को कंप्लीट कर चुके नगर निगम के अधिकारी इसे इंप्लीमेंट करने में कई सालों का इंतजार कर रहे हैं। इसीलिए 7 साल से बंद पड़े इस नाले को चालू करने के लिए सेक्टर 7 और सेक्टर 8 के आरडब्ल्यूए द्वारा कई बार कंप्लेन की जाती है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संबंधित अधिकारी वीरेंद्र पाहिल एसडीओ द्वारा यह कहा गया कि इस नाले को कब बनाया गया इस बारे में स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता लेकिन संबंधित अधिकारियों को भेजकर बंद पड़े नाले को बड़े नाले से जोड़ने का कार्य जरूर करवाएंगे ।

7 लाख की लागत से बने इस नाले का उद्घाटन क्यों नहीं कर रहा नगर निगम?

वहीं दूसरी ओर लोगों का कहना है अधूरा कार्य होने की वजह से और अधिकारियों की लापरवाही के कारण खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। आपको बता दें मानसून दस्तक दे चुका है और आने वाले कुछ दिनों में मूसलाधार बारिश होने के भी आसार हैं।

ऐसे में यदि इस समस्या को ठीक नहीं कराया गया तो इस साल भी 7 साल पहले लगे लाखों रुपयों का कोई फायदा जनता तक नहीं पहुंच सकता इसीलिए लोगों को मानसून मुसीबत के समान प्रतीत होता है।