चंद बूंदों की बरसात से गर्मी में हुई गिरावट लेकिन कब देगा मॉनसून दस्तक आपके शहर में ?

0
354

बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ समेत कुछ हिस्सों में मानसून सक्रिय है, जिसके चलते बारिश हो रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में पिछले 24 घंटों में काफी बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) इन राज्यों में आज भी बारिश होने का अनुमान लगाया है। वहीं देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून आने में अभी वक्त है, लेकिन बारिश की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की सम्भावना जताई जा रही है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में मानसून की बारिश का अभी इन्तजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों में गुजरात क्षेत्र, सौराष्ट्र-कच्छ, दमन और दीव एवं दादरा और नगर हवेली में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही उत्तर और दक्षिण गुजरात तथा सौराष्ट्र-कच्छ में भारी से भारी बारिश की संभावना है ।

चंद बूंदों की बरसात से गर्मी में हुई गिरावट लेकिन कब देगा मॉनसून दस्तक आपके शहर में ?

फरीदाबाद में अभी मौसम सामान्य बना हुआ है । कल हुई हल्की बरसात से तापमान में गिरावट के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है । 26 और 30 जून के बीच मानसून के रुख में बदलाव होने के साथ ही मानसून के आगे बढ़ने की उम्मीद है । इससे पहले मौसम विभाग ने 15 जून तक मानसून के दिल्ली पहुँचने का अनुमान जताया था, लेकिन अभी तक मानसूनी बारिश नहीं हुई।

चंद बूंदों की बरसात से गर्मी में हुई गिरावट लेकिन कब देगा मॉनसून दस्तक आपके शहर में ?

इसलिए पक्के तौर पर अभी भी यह कहना कि मॉनसून इस दिन आएगा यह बात कहना बेहद मुश्किल आने के मौसम विभाग के अनुसार 30 जून से पहले लगभग सभी जगह मूसलाधार बरसात देखने को मिल सकती है।