एंटी ड्रग डे के अवसर पर सेक्टर 11 पुलिस चौकी के द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

0
193

डीजीपी साहब हरियाणा द्वारा आज एंटी ड्रग डे मनाने बारे आदेश दिए गए थे। जिस संबंध में प्रभारी पुलिस चौकी सेक्टर 11 अपने स्टाफ व बीट इंचार्जो मौजूद थे।

उनके द्वारा चौकी में स्थित बाटा मोड़, रामनगर, कृष्णा कॉलोनी, मिलहार्ड कॉलोनी मे जाकर व उनके आसपास स्लम एरिया में रह रहे लोगों के बीच जाकर एंटी ड्रग डे के बारे में विस्तार से बताया व समझाया गया।

एंटी ड्रग डे के अवसर पर सेक्टर 11 पुलिस चौकी के द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

उन सभी को भिन्न भिन्न प्रकार के ड्रग्स जैसे गांजा, शराब, स्मैक, चिटटा आदि इस प्रकार की अन्य नशीली वस्तुओं का सेवन करने से हमें हमारे शरीर में किस प्रकार से हानिकारक और भयानक परिणाम मिलते है।

एंटी ड्रग डे के अवसर पर सेक्टर 11 पुलिस चौकी के द्वारा लोगों को किया गया जागरूक

उस बारे में सबको समझाया गया व किसी भी प्रकार के ड्रग्स का सेवन न करने बारे हिदायत दी गई। जो उन सभी लोगों ने भी पुलिस को इस बात से आश्वस्त कराया कि हमें जहां पर भी ड्रग्स बेचने खरीदने या उसका सेवन करने बारे पता चलेगा। हम तुरंत पुलिस को इस बारे में सूचना देंगे।