डेल्टा प्लस मरीज़ के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति की जाएगी जांच

0
340

महामारी को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए सरकार के द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी फरीदाबाद जिले में या फिर यूं कहें हरियाणा राज्य में पहला डेल्टा प्लस का मरीज दस्तक दे चुका है।

यह मरीज फरीदाबाद का रहने वाला है और इस मरीज की पुष्टि फरीदाबाद एनआईटी तीन नंबर स्थित ईएसआई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के रजिस्ट्रार डॉ एके पांडे के द्वारा की गई है।

डेल्टा प्लस मरीज़ के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति की जाएगी जांच

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मई महीने में जिनोम सीक्वेंसिंग की गई थी। जिसमें नए वेरिएंट प्लस की पुष्टि हुई है। जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के द्वारा ट्वीट करके जानकारी दी गई है कि फरीदाबाद में जो डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मरीज पाया गया है।

उस मरीज के कांटेक्ट में जो भी व्यक्ति आए हैं, उसकी पूरी तरह से जांच की जाएगी। ताकि अगर कोई कांटेक्ट वाला व्यक्ति थी डेल्टा प्लस की गिरफ्त में आ चुका है। तो उसका इलाज तुरंत से तुरंत किया जाएगा।

डेल्टा प्लस मरीज़ के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति की जाएगी जांच

उनके द्वारा यह आदेश स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद को जारी कर दिए गए हैं, कि मरीज के सभी 100 परसेंट कांटेक्ट का टेस्ट किया जाए। उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग भी करवाई जाए।

ईएसआई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के रजिस्ट्रार डॉ एके पांडेय ने बताया कि जो व्यक्ति डाटा प्लस से ग्रस्त है। वह मई महीने में पॉजिटिव पाया गया था और करीब 15 दिन के बाद वह नेगेटिव हो गया था। डेल्टा प्लस वैरीएंट का मरीज होम आइसोलेशन पर रहकर ठीक हो सकता है। लेकिन उसके लिए उसको दूसरी लहर से ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।

डेल्टा प्लस मरीज़ के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति की जाएगी जांच

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फरीदाबाद में जो डेल्टा प्लस का मरीज पाया गया है। वह बल्लभगढ़ का रहने वाला है और उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। युवक की अभी शादी नहीं हुई है और वह दिल्ली की एक आईटी कंपनी में कार्य करता है।

दिल्ली जाने के लिए वह मेट्रो का इस्तेमाल करता था। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि डेल्टा प्लस वायरस दिल्ली से फरीदाबाद आया है। क्योंकि यह व्यक्ति हर रोज मेट्रो से दिल्ली अप डाउन करता था।