सनफ्लैग अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाए हरियाणा सरकार -जसवंत पवार

0
339

फरीदाबाद शहर जनसंख्या व जनसंख्या घनत्व के हिसाब से हरियाणा का सबसे बड़ा शहर है। परन्तु राज्य सरकार द्वारा संचालित बड़े अस्पताल के नाम पर यहाँ केवल B.K अस्पताल है जो कि 1951 में फरीदाबाद वासियों लिए बनवाया था।

युवा आगाज के संयोजक जसवंत पवार ने बताया कि फरीदाबाद आबादी और प्रवासी जनसंख्या के हिसाब से बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अगर हम आज की बात करें तो फरीदाबाद की आबादी 28 से 30 लाख के तकरीबन होने जा रही है वहीं राजस्व की बात करें तो फरीदाबाद जिला दूसरे नंबर पर हरियाणा सरकार को राजस्व देता है लेकिन फिर भी फरीदाबाद में स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकारी सुविधाएं नामात्र की है

सनफ्लैग अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाए हरियाणा सरकार -जसवंत पवार

वही HSVP के अधीन फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित सनफ्लैग हॉस्पिटल की बिल्डिंग खाली पड़ी है जो कि लोगों की पहुंच के हिसाब से बिल्कुल उपयुक्त है। सुगमता की दृष्टि से यह अस्पताल फरीदाबाद मध्य और ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों के लिए भी बहुत लाभकारी होगा। हरियाणा सरकार इसे जल्द से जल्द सरकारी अस्पताल बनाती है तो फरीदाबाद के मध्यम और गरीब वर्ग को बहुत राहत मिलेगी

जसवंत पवार ने कहां की कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में निजी अस्पताल बिना ऑक्सीजन के एक भी दिन मरीजों का इलाज नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में सरकार ने अपने तमाम संसाधन जुटाकर सभी अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई। डॉक्टरों से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए।

सनफ्लैग अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाए हरियाणा सरकार -जसवंत पवार

इससे पहले ज्यादातर निजी अस्पताल सरकार से सस्ती दर पर ली गई जमीन पर बने हैं, मगर निजी अस्पताल प्रबंधकों ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में दोनों हाथों से मरीजों को लूटा।

शासन-प्रशासन इनके खिलाफ सख्त कानून के अभाव में मौन होकर देखता रहा। निजी अस्पताल दवाइयां बेचते रहे। बिल भुगतान न होने के कारण गरीब दिवंगत मरीजों का शव भी परिजनों को नहीं दिया। जिस मरीज का इलाज साधारण बेड पर किया गया, उसका भी पांच-पांच लाख रुपये बिल बना दिया गया।

सनफ्लैग अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाए हरियाणा सरकार -जसवंत पवार

बिल नहीं देने की एवज में मरीज व उसके परिजनों को पुलिस कार्रवाई की धमकी दी गई। अस्पतालों के कर्मचारियों ने मरीजों के इंजेक्शन चुराकर बाजार में ब्लैक में बेचे। ऐसे कई मामले पुलिस ने पकड़े हैं

इसलिए हम सभी फरीदाबाद वासियों की हरियाणा सरकार माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जी से अपील है कि करोना की तीसरी लहर से लड़ने और फरीदाबाद के जनहित को ध्यान में रखते हुए सनफ्लैग अस्पताल को सरकारी अस्पताल बनाया जाए