फर्जी एस्टीमेट मामले में एक्सईएन पर करनी थी कार्यवाही पर कर दिया प्रमोशन, जानिए क्या है पूरा मामला

0
239

शासन और प्रशासन के लिए बनाए गए नियमों की इन दिनों फरीदाबाद नगर निगम जमकर धज्जियां उड़ा रहा है। ऐसा ही एक मामला वार्ड नंबर 5 में फर्जी एस्टीमेट बनाने वाले एक्सईएन के संदर्भ में देखने को मिला जहां चार्टशीट होने के बाद भी एक्सईएन विवेक गिल को प्रमोट कर दिया गया। हरियाणा अर्बन लोकल बॉडी ने एक्सईएन विवेक गिल को सुपरिटेंडेंट इंजीनियर बनाकर गुरुग्राम नगर निगम में पोस्टिंग दे दी है।

दरअसल, पर्वतीय कॉलोनी निवासी राम सिंह ने बताया कि वार्ड 5 में सीवर लाइन की सफाई कराने के लिए अधिकारियों की ओर से बनाए गए एस्टीमेट में भारी गड़बड़ी की गई है।

फर्जी एस्टीमेट मामले में एक्सईएन पर करनी थी कार्यवाही पर कर दिया प्रमोशन, जानिए क्या है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि नगर निगम ने 26 अप्रैल 2021 को वार्ड में विभिन्न सीवर लाइन की सफाई के लिए 3 टेंडर निकाले थे। इसमें सीवर लाइन की सफाई के लिए जो 2 टेंडर बनाए गए थे उसमे भारी गड़बड़ी पाई गई है। इसमें एक ही सीवर लाइन की सफाई के 2 अलग- अलग टेंडर में 3 बार सफाई कराने का फर्जी एस्टीमेट तैयार किया है।


इस मामले में निगमायुक्त डॉक्टर गरिमा मित्तल ने जांच टीम गठित करते हुए जेई संदीप को बर्खास्त कर दिया तथा एसडीओ अमित चौधरी तथा एक्सईएन विवेक गिल पर चार्जशीट दाखिल करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा था वही अब इस मामले में एक्सईएन विवेक गिल पर कार्यवाही करने की बजाय उनका प्रमोशन कर दिया गया।

फर्जी एस्टीमेट मामले में एक्सईएन पर करनी थी कार्यवाही पर कर दिया प्रमोशन, जानिए क्या है पूरा मामला

नियमानुसार यदि किसी अधिकारी पर चार्ट शीट दाखिल होती है तो उसे प्रमोशन नहीं दिया जाता है। सूत्रों की माने तो चार्ट शीट से पहले ही फाइल को आगे बढ़ा दिया गया था जिससे उच्च अधिकारी भी संदेह के घेरे में आ रहे हैं।


इस विषय में शहरी स्थानीय निकाय एसएन रॉय का कहना है कि चार्ट शीट की सिफारिश होने से आरोप सिद्ध नहीं हुआ है। जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद कुछ साबित हो पाएगा।