Categories: Government

प्रदेश के मौजूदा डीजीपी मनोज यादव का पत्ता साफ होना तय, चालू हुई नए डीजीपी की खोज

पिछले दिनों वर्तमान हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव द्वारा अपने पद को छोड़कर वापस से केंद्रीय सेवा में जाने की इच्छा जाहिर होते ही हंगामा मच गया था। जब उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह अपने पद से मुक्त होकर भारत वापस जाना चाहते हैं। ऐसे में राज्य के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा भी नए डीजीपी का चयन करना तय कर दिया है। प्रदेश के गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की मानें तो नए डीजीपी का चयन अगले एक माह के भीतर भीतर ही संभव कर दिया जाएगा।

दरअसल, हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव द्वारा जो पत्र लिखकर केंद्र में इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाने के इच्छा जाहिर करते हुए गृह सचिव राजीव अरोड़ा के नाम जो पत्र लिखा था वह पत्र अब गृह मंत्री अनिल विज के पास भी पहुंच चुका है।

प्रदेश के मौजूदा डीजीपी मनोज यादव का पत्ता साफ होना तय, चालू हुई नए डीजीपी की खोज

गौरतलब, पिछले दिनों हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव ने गृह सचिव राजीव अरोड़ा को एक पत्र लिखकर वापस केंद्र में इंटेलिजेंस ब्यूरो में जाने की इच्छा जाहिर करते हुए इस पत्र को स्वयं ही ट्विटर पर वायरल किया और दलील दी कि यदि वह इसे स्वयं वायरल नहीं करते तो कोई और कर देता।

बता दें कि अनिल विज और डीजीपी में पिछले कई माह से तनातनी चली आ रही है। डीजीपी को हटाने के लिए सरकार को लिखे गए पत्र में विज ने यहां तक कह दिया था कि वह किसान संगठनों के आंदोलन को सही ढंग से नियंत्रित नहीं कर पाए हैं। दूसरी ओर, डीजीपी मनोज यादव का कहना है कि उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में किसान संगठनों के आंदोलन को तो नियंत्रित किया ही, ऐसी वारदात भी नहीं हुई, जिसका अंदेशा किया जा सकता था।

गृह सचिव को डीजीपी द्वारा लिखा गया केंद्रीय सेवा में वापसी का पत्र विज के पास पहुंच गया है। गृह सचिव द्वारा मंत्री को भेजे गए डीजीपी के पत्र पर विज ने अपनी टिप्पणी अंकित कर दी है। विज ने लिखा कि डीजीपी मनोज यादव पारिवारिक कारणों से केंद्र में वापस जाना चाहते हैं, इसलिए उनके अनुरोध पर विचार किया जाए।

विज ने गृह सचिव राजीव अरोड़ा को निर्देश दिए कि नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए आइपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल बनाया जाए। साथ ही विज ने लिखा है कि जब तक नए डीजीपी के चयन की प्रक्रिया पूरी न हो जाए, तब तक डीजीपी मनोज यादव अपने पद पर काम करते रहें। बता दें कि नए डीजीपी के पद की दौड़ में शत्रुजीत कपूर दो आइपीएस पीके अग्रवाल और मोहम्मद अकील से आगे माने जा रहे हैं। इसके साथ ही आरसी मिश्रा के नाम पर भी विचार चल रहा है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 weeks ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

1 month ago

काॅलोनियों के विकास की फाइल दबा कर बैठ गई भाजपा सरकार: NIT 86 कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा

रविवार को एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा ने जवाहर काॅलोनी डबुआ काॅलोनी मेन रोड…

1 month ago

चुनाव में वोट काटने वालों से रहें सावधान: नीरज शर्मा

एनआईटी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा का गांव फतेपुर तगा पहुंचने…

1 month ago

अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी ने मनाया 78 वा स्वतंत्रता दिवस

स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ पर "अरुणाभा वेलफेयर सोसाइटी" द्वारा आजादी के गर्व का…

2 months ago

हरियाणवी छोरो ने विदेशी धरती पर किया भारत का नाम रोशन, हॉकी में आया मेडल

पेरिस ओलंपिक गेम्स में भारत अपना परचम लहराता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में…

2 months ago