आम का शौक व्यक्ति पर पड़ गया भारी, उठाना पड़ गया लाखों का नुकसान

0
353

आम का नाम सुनते ही हम सब के मुँह में पानी आ जाता हैं। गर्मियों में लोगों को हमेशा से ही आम का इंतज़ार रहता हैं लेकिन आपने सोचा हैं कभी आम खरीदना से किसी का लाखों का ननुकसान हुआ हो?

आए दिन जिले में चोरी की वारदातें सुनने को मिलती रहती हैं लेकिन आम खरीदने से किसी को लाखों का नुकसान हुआ हो ऐसा मामला पहली बार देखने में आया हैं।

आम का शौक व्यक्ति पर पड़ गया भारी, उठाना पड़ गया लाखों का नुकसान

आपको बता दे यह मामला पल्ला पुल के पास बाएपास रोड का हैं, जब व्यक्ति ने अपनी स्कूटी एक आम की रेहड़ी के पास लगाई और पैसो से भरा बैग उसपर ही लटकाकर, वह आम खरीदने के लिए रेहड़ी पर पहुँचा इतनी से ही देर में कुछ अंजान व्यक्ति पीछे से आकर उसका बैग उड़ाकर भाग गए।

यह वारदात हरकेश नगर तिलपत निवासी राकेश रॉय के साथ हुई जब वह अपनी नौकरी कर घर लौट रहे थे। उन्होंने पुलिस को शिकायत करते वक़्त बताया कि वह मीठापुर निवासी नरेंद्र शर्मा के यहाँ मैनेजर की नॉकरी करते हैं।

आम का शौक व्यक्ति पर पड़ गया भारी, उठाना पड़ गया लाखों का नुकसान

उसने बताया कि वह उनके सारे कारोबार के साथ साथ उनके कारोबार का लेन देन भी वही देखता हैं इसलिए उसने अपने मालिक के 4.10 लाख रूपे अपने घर पर ही रखे हुए थे।

इन्ही पैसो को लौटाने के लिए राकेश अपने बैग में रख कर मीठापुर गया था,लेकिन वहा उसकी अपनी मालिक नरेंद्र शर्मा से मुलाकात नही हों पाई जिसकी वजह से वो पैसे वापस लेकर घर लौट रहा था।

आम का शौक व्यक्ति पर पड़ गया भारी, उठाना पड़ गया लाखों का नुकसान

रात के करीब साढ़े आठ बजे वह पल्ला पुल पहुँचा जहाँ उसने अपनी स्कूटी एक आम की रेहड़ी के पास लगाई और वहा से आम खरीदने लग गया। उसने पैसो से भरा बैग अपनी स्कूटी के हैंडल पर ही लटका दिया।

जब वह आम खरीद रहा था तब कुछ अंजान शक्श पीछे से आकर बैग को वहा से लेकर भाग गए। उसने तुरंत वारदात की सूचना अपने मालिक के भाई को दी।

इसी विषय पर फरीदाबाद पुलिस ने एक रोचक ट्वीट करते हुए कहा :

आम का शौक व्यक्ति पर पड़ गया भारी, उठाना पड़ गया लाखों का नुकसान