फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद कहने को तो स्मार्ट सिटी की श्रेणी में सरकार द्वारा चिन्हित किया गया लेकिन इस सिटी की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती जा रही है जिसके कारण इस शहर के लोग बेहद परेशान हैं आपको बता दें मॉनसून की बारिश सभी को पसंद है लेकिन इस शहर में रहने वाले कई लोगों का यह कहना है कि वे बारिश से डरते हैं ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बहुत से लोगों के लिए बरसात मुसीबत बन के सामने आती है।
अगले कुछ दिनों में मानसून आने वाला है और इस समय इस सड़क पर गड्ढों के कारण लोगों के लिए मॉनसून मुसीबत बन के सामने आ सकता है ऐसे में यदि कोई दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेदार आखिर कौन होगा !
कहने को तो सेक्टर का इलाका रिहायशी इलाकों में गिना जाता है लेकिन इस इलाके की कुछ सड़कें ऐसी हैं जहां से गुजर ना किसी बड़ी चुनौती को पार करने समान है । सड़क पर बहता सीवरेज का पानी बेहद गंदी बदबू के साथ लोगों की नाक में नकेल गेर रहा है ।
सेक्टर 7- 8 , डिविडिंग रोड की हालत यह साफ-साफ दर्शाती है यह फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी कहने वाले नेता जमकर लापरवाही बरत रहे हैं जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि क्षेत्र के मौजूदा विधायक नरेंद्र गुप्ता का अक्सर इस सड़क से आना जाना लगा रहता है लेकिन फिर भी शायद उनकी बड़ी गाड़ी की वजह से उन्हें इन गड्ढों के झटके महसूस नहीं होते।
लेकिन जो लोग रोजाना सड़क से गुजरते हैं उनकी गाड़ियों के सॉकर बिल्कुल खराब हो चुके हैं ऐसा उन लोगों का कहना है इस सड़क पर बहता पानी और गड्ढों की वजह से अक्सर दुर्घटनाएं भी देखने को मिलती है लेकिन नेताओं को इस लापरवाही से कोई लेना देना नहीं।