पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में तोड़ी आम आदमी की कमर, जानिए आगामी दिनों के अपडेट्स

0
265

जहां एक तरफ महामारी से लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई ने भी लोगों की कमर तोड़ दी है। ‌ सब्जियों से लेकर पेट्रोल डीजल के दाम दिन प्रतिदिन आसमान छू रहे हैं ऐसे में मध्यम वर्ग के लोगों पर काफी असर देखने को मिल रहा है।

पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है। हरियाणा में पेट्रोल का दाम 95.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल का दाम बढ़कर 88.74 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं चंडीगढ़ में डीजल 88.29 रुपये और पेट्रोल का दाम बढ़कर 94.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में तोड़ी आम आदमी की कमर, जानिए आगामी दिनों के अपडेट्स

दरअसल, पिछले कुछ महीनों में पेट्रोल डीजल के दामों में काफी इजाफा देखने को मिला है। ‌ हर दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं ऐसे में लोगों को आर्थिक तौर पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। परिवार के मुखिया का घर चलाना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।


पेट्रोल डीजल के दामों में चार मई से 31वीं बार बढ़ोतरी हुई है. 31 बार में पेट्रोल 8.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 8.37 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. मूल्य वर्धित कर (वैट) और ढुलाई भाड़े की वजह से विभिन्न राज्यों में ईंधन के दाम भिन्न-भिन्न होते हैं.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों में तोड़ी आम आदमी की कमर, जानिए आगामी दिनों के अपडेट्स

इन राज्यों में पेट्रोल 100 के पार
कई राज्यों और संघ शासित प्रदेशों….राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख के बाद तमिलनाडु के कई शहरों मसलन सलेम, वेल्लौर, कुडालोर में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है.

सबसे अधिक इस्तेमाल वाला ईंधन डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के साथ ओडिशा में कुछ स्थानों पर 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल चुका है.