अमरूद की इस खास किस्म से किसान लाखों में कर रहे कमाई, आप भी ऐसे कमा सकते हैं लाखों रुपये

    0
    381

    खेती-बाड़ी में पिछले कुछ सालों के अंदर अनेकों बदलाव आये हैं। जिसने भी हटकर काम किया है उसने सफलता ज़रूर प्राप्त की है। हमेशा से ही विज्ञान किसानों को काफी लाभ पहुंचाता रहा है। किसानों की कमाई बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरह की किस्मों का ईजाद किया जाता रहा है। कृषि वैज्ञानिक क्षेत्र और जलवायु के हिसाब से बीज तैयार करते हैं, जिससे किसानों का उत्पादन और आय दोनों बढ़ता है।

    किसान नए – नए तरीकों से और फसलों से खेती में अपना भविष्य बना रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान अब नई – नई फसलों की खेती कर रहे हैं। बागवानी अनुसंधान केंद्र ने एक अमरूद की एक ऐसी किस्म बनाई है जो स्वास्थ्य के लिहाज से उत्तम तो है ही, साथ ही इसकी खेती कर किसान लाखों रुपए कमा रहे हैं।

    अमरूद की इस खास किस्म से किसान लाखों में कर रहे कमाई, आप भी ऐसे कमा सकते हैं लाखों रुपये

    पिछले कुछ वर्षों के दौरान देखने को मिला है कि पारंपरिक खेती से दूर हो कर किसान नए प्रयोग कर रहे हैं। इन प्रयोगों में उन्हें सफलता और मुनाफा दोनों मिल रहा है। अमरूद की इस किस्म का नाम है, अर्का किरण अमरूद एफ-1 हाइब्रिड। अर्का किरण एफ-1 हाइब्रिड अमरूद में लाइकोपिन की उच्च मात्रा पाई जाती है। 100 ग्राम अमरूद में 7.14 मिली ग्राम। यह मात्रा दूसरी किस्मों से कई गुना ज्यादा है।

    अमरूद की इस खास किस्म से किसान लाखों में कर रहे कमाई, आप भी ऐसे कमा सकते हैं लाखों रुपये

    किसानों को अब मुनाफा अच्छा होने लगा है। पहले मजदूरी के पैसे भी नहीं निकलते थे अब करोड़ों में सेविंग्स हो रही है। अर्का किरण अमरूद को मेंगलुरु स्थिति बागवानी अनुसंधान संस्थान ने तैयार किया है। कई किसान इस किस्म से काफी प्रभावित हैं और वे बड़ी मात्रा में इसकी बागवानी कर रहे हैं। इसमें से काफी किसानों ने मेंगलुरु का दौरा कर इसकी खेती के लिए जरूरी प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। अब वे लाखों में कमाई कर रहे हैं।

    अमरूद की इस खास किस्म से किसान लाखों में कर रहे कमाई, आप भी ऐसे कमा सकते हैं लाखों रुपये

    नौकरी छोड़कर लोग आजकल खेती में अपना भविष्य देख रहे हैं। कई लोग खेती – बाड़ी करने को लेकर आकर्षित हो रहे हैं। अगर पुराने काम में कमाई न हो और अगर कुछ नया करने का सोच रहे हों तो सबसे ज़रूरी होता है खुद में भरोसा रखना। खुद को सकारात्मक रखना।