फरीदाबाद : जानी-मानी टेक्नोलॉजी कंपनी, गूगल अपने काम के लिए हमेशा से लोगों की नजर में रही है। इसने बेहद चतुर आविष्कार किए, कई प्रसिद्ध कंपनियों का अधिग्रहण किया और साथ ही साथ बड़े बड़े आयोजनों की मेजबानी भी की।
गूगल अपने कस्टमर्स के लिए कुछ नया, आकर्षक और मददगार डिजिटल उत्पाद लाने के लिए चर्चा का विषय रहा है।
चाहे वह गूगल का सर्च इंजन हो, यूट्यूब जिस पर हम सभी रोज वीडियो सर्च करते हैं, जी-मेल जिससे हम अपने मेल्स भेजते हैं, गूगल मैप्स जिसका इस्तेमाल हम पथ प्रदर्शन के लिए करते हैं, यह सभी गूगल की ही तो देन है|
गूगल और उसकी पैरंट कंपनी अल्फाबेट के सी ई ओ भारत के मद्रास के सुंदर पिचाई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के प्रभाकर राघवन को गूगल ने भारत के नए सर्च और असिस्टेंट हेड के रूप में प्रमोट किया है। यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय है।
राघवन एक ब्रिलियंट स्टूडेंट रह चुके हैं जिस कारण उनके नाम कई रिकॉर्डस है। उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन आईआईटी मद्रास से की। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी प्राप्त की।
गूगल सर्च एंड असिस्टेंट के नए हेड, राघवन गूगल के साथ 2012 से काम कर रहे हैं। इससे पहले वह गूगल के 100 बिलीयन डॉलर की एडवर्टाइजिंग यूनिट संभालते थे।
गूगल के साथ जुड़ने से पहले राघवन ने याहू लैब्स और आईबीएम अभी जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम किया है।वह स्टैंनफोर्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका मैं सर्च पर कंप्यूटर साइंस छात्रों को पढ़ा चुके हैं।
written by: Vikas Singh