बेजुबान के खौफ के चलते व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से कूद कर गवाई जान

0
219

डर एक ऐसी चीज है जिसके सामने हर व्यक्ति घुटने टेक देता है। अगर कोई व्यक्ति किसी चीज से डरता है। तो वह उस चीज से दूर ही रहता है। लेकिन कई बार अचानक से वह चीज सामने आ जाती है। तो व्यक्ति उससे चीज से किस तरीके से निकले, उसको समझ में नहीं आता है और वह डर और जल्दबाजी के चलते कोई गलत कदम उठा लेता है।

ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में देखने को मिला है जहां पर एक व्यक्ति एक कुत्ते से डरकर तीसरी मंजिल से कूद गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। क्योंकि वह व्यक्ति कुत्ते से बहुत डरता था और अचानक से कुत्ता उसके सामने आ गया और कुछ समझ नहीं आया कि वह क्या करें और उसने अपनी जान बचाने के चलते सोसाइटी की तीसरी मंजिल से कूद गया।

पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी से मिली जानकारी के अचीवर सोसाइटी के मकान नंबर 602 वे रहने वाले समीर माथुर इंश्योरेंस कंपनी में कार्य करते हैं। समीर माथुर को कुत्ते से काफी डर लगता है। वह किसी काम की वजह से अपने घर से ग्राउंड फ्लोर पर सीढ़ियों के रास्ते आ रहे थे।

बेजुबान के खौफ के चलते व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से कूद कर गवाई जान

जैसे ही 4th फ्लोर पर पहुंचा तो संजीव नाम के व्यक्ति रहते है। संजीव ने कुत्ते को पाला हुआ था। उनके घर का गेट खुला हुआ था और वह कुत्ता समीर का भोंकने लगा। जैसे ही कुत्ता समीर को काटने के लिए भागा, तो समीर डर गया और कुत्ते से बचने के चलते वह मरते वक्त दिल से फ्लोर पर आ गए।

बेजुबान के खौफ के चलते व्यक्ति ने तीसरी मंजिल से कूद कर गवाई जान

लेकिन दूसरे छोर पर आकर गए और भी ज्यादा डर गया और उसने अपनी जान बचाने के चलते 3 फ्लोर से नीचे कूद गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सैनिक कॉलोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज एसआई पवन ने बताया कि उन्होंने 289 और 403 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।