अनाज मंडी से गायब हुआ करोड़ो रुपए का सरसो, कीमत कर देगी दंग

0
263

रोहतक जिले में जिस वेयरहाउस की सुरक्षा के लिए कर्मचारी तैनात किया गया था।उसी जिले के अंतर्गत आने वाले कस्बा कलानौर की अनाज मंडी से ना सिर्फ उक्त कर्मचारी बल्कि दो करोड़ रुपए का सरसों भी गायब हो चुका है। अब इसके बाद उस व्यक्ति की तलाश की गई थी

तो मालूम चला उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। जिसके बाद इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई और पुलिस तुरंत मामले की जांच में जो जुट गई है।

अनाज मंडी से गायब हुआ करोड़ो रुपए का सरसो, कीमत कर देगी दंग

प्रबंधक वेयर हाउस कोहलावास ने पुलिस को शिकायत दी है कि उनके 8239 सरसों से भरे बैग कलानौर अनाज मंडी के एच.एस.ए.एम.बी गोदाम में रखे हुए थे। जिनकी सुरक्षा का जिम्मा कर्मचारी राजेश ग्रेवाल व जांच एजेंसी एसआईएस के पास था। जिस दिन से संबंधित कर्मचारी को सरसों की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया। उस दिन से उसका फोन बंद आ रहा है।

कर्मचारी से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जब अनाज मंडी पहुंचकर गोदाम को संभाला गया तो उसमें 1727 सरसों से भरे बैग ही मौके पर मिले, जबकि लगभग 6512 कटे मौके से गायब मिले। जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है।

अनाज मंडी से गायब हुआ करोड़ो रुपए का सरसो, कीमत कर देगी दंग

वहीं इस मामले में जांच अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें स्टेट वेयरहाउस प्रबंधक कोल्हावास द्वारा एक शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया है कि उनके 8239 सरसों से भरे कटे कलानौर अनाज मंडी में रखे हुए थे। जिसमें से 6512 कट्टे सरसों के गायब मिले हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसी व राजेश ग्रेवाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पता चलेगा कि आखिर यह सरसों कहां गई।