मौसम का मिजाज़ नहीं आ रहा लोगों को रास, जानें आने वाले दिनों का हाल

0
338

हरियाणा में लोगों को अभी गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा। 2 जुलाई तक मौसम में परिवर्तन होने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरान तापमान में उतार–चढ़ाव के साथ–साथ आसमान में बादल छाने और धूल भरी आंधी चलने की आशंका है।

पिछले कुछ दिनों से तापमान 40° के पार पहुंच जाता है। बारिश न होने के कारण तापमान में लगातार बढ़ोतरी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिक गर्मी पड़ने से रात का तापमान 28° तक रहता है इसके कारण लोग सो भी नहीं पा रहे हैं। मौसम का यह मिजाज़ लोगों को रास नहीं आ रहा। सोमवार की सुबह से ही तेज धूप देखने को मिली।

मौसम का मिजाज़ नहीं आ रहा लोगों को रास, जानें आने वाले दिनों का हाल

फरीदाबाद की बात करें तो गर्मी धीरे–धीरे अपनी चरम सीमा पर पहुंच रही है। यहां का न्यूनतम तापमान 32° सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42° सेल्सियस है। तपती धूप के कारण लोग परेशान हैं। बाहर आना–जाना भी बहुत कम कर रहे हैं लोग।

मौसम का मिजाज़ नहीं आ रहा लोगों को रास, जानें आने वाले दिनों का हाल

मौसम विभाग का कहना है कि 2 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। तापमान 41° तक पहुंच सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर के कारण पिछले सप्ताह गुरुवार को हवाओं के साथ बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली थी। लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

किसानों के लिए सलाह

मौसम का मिजाज़ नहीं आ रहा लोगों को रास, जानें आने वाले दिनों का हाल

कृषि विभाग ने किसानों को सलाह देते हुए कहा है कि (i) वातावरण में नमी अधिक होने से नरम या कपास व सब्जियों में कीटों व बीमारियों का प्रकोप हो सकता है। इसलिए इन फसलों की लगातार निगरानी करते रहें। यदि रोग फैलता दिखाई दे तो तुरंत विश्वविद्यालय की सिफारिश दवाइयों का स्प्रे करें। (ii) ग्वार, बाजरा व अन्य खरीफ फसलों के लिए खेत तेयार कर उत्तम किस्मों के बीजों का प्रबंध करे व उचित नमी उपलब्ध हो तो बिजाई शुरू करे। बिजाई से पहले बीजोपचार अवश्य करे।

मौसम का मिजाज़ नहीं आ रहा लोगों को रास, जानें आने वाले दिनों का हाल

(iii) धान लगाने के लिए सबसे पहले अच्छी तरह से खेत तैयार करें। पानी उपलब्ध होने पर ही धान लगाना शुरू करें। (iv) नर्सरी में पीलापन आने पर 0.5% जिंकसल्फेट, 0.5% फेरससल्फेट व 2.5% यूरिया का घोल बनाकर छिड़काव करें। यह छिड़काव आवश्यकतानुसार 4-5 दिनों के अन्तराल पर दोहरायें।

आने वाले दिनों का हाल

मौसम का मिजाज़ नहीं आ रहा लोगों को रास, जानें आने वाले दिनों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार मानसूनी हवाओं की सक्रियता के लिए अगले पांच से सात दिनों के बाद ही अनुकूल परिस्थितियां बनने की संभावना है। इससे पहले पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण राजस्थान के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से उत्तरी व दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में 24 से 26 जून के बीच धूलभरी हवाओं व कहीं बूंदाबांदी व कहीं मध्यम बारिश हुई थी। हरियाणा में 2 जुलाई तक मौसम खुश्क रह सकता है।