अगर आपको भी लेना है ऑर्गेनिक खाद तो जिले के इस आरडब्लूए से कर सकते हैं संपर्क

0
263

जिले में जगह-जगह सूखे पत्ते सड़कों के किनारे गिरे हुए नजर आते हैं। अगर हम सेक्टर की बात करें तो सेक्टर में रहने वाले लोगों के गार्डन बेस्ट सेक्टर को गंदा बनाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। इसी को देखते हुए जिले की एक आर डब्ल्यू ए ने शहर को या फिर यूं कहें अपने सेक्टर को साफ करने के लिए एक मुहिम शुरू की है।

जिसमें उन्होंने सेक्टर के सभी गार्डन वेस्ट को इकट्ठा कर कर उससे खाद बनाने की मुहिम को शुरू किया है । इस मुहिम से आरडब्लूए के द्वारा सेक्टर को तो साफ किया जा रहा है। साथ ही सेक्टर में रहने वाले लोगों को ऑर्गेनिक खाद भी दिया जा रहा है। वह ऑर्गेनिक खाद सेक्टर वासी बहुत ही कम रेट पर खरीद सकते हैं।

अगर आपको भी लेना है ऑर्गेनिक खाद तो जिले के इस आरडब्लूए से कर सकते हैं संपर्क

सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए के प्रधान नीरज चावला ने बताया कि उनका सेक्टर पांच सेक्टरों में से एक है और उनके सेक्टर में जो सबसे ज्यादा कूड़ा निकलता है। वह गार्डन वेस्ट का निकलता है। जिससे सेक्टर कई बार गंदा नजर आता है।

पहले उस कूड़े को डंपिंग यार्ड पर फेंका जाता था। लेकिन उसके बाद उन्हें सोचा कि क्यों ना इसका उपाए कुछ इस तरीके से किया जाए कि आने वाले समय में लोगों को वही गार्डन वेस्ट एक नए रूप में मिले। इसके बाद उनके सेक्टर 15 में रहने वाले निर्मल के द्वारा एक मशीन बनाई गई।

अगर आपको भी लेना है ऑर्गेनिक खाद तो जिले के इस आरडब्लूए से कर सकते हैं संपर्क

जिसमें गार्डन वेस्ट को पीसकर या फिर कोई सूखे पत्ते को पीसकर खाद बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सेक्टर का सभी गार्डन वेस्ट को स्कूल के पास बने खाली प्लॉट में इकट्ठा किया जाता है। उसके बाद उन पत्तों को पीसने के लिए दो कर्मचारी लगाए हुए हैं। जो मशीन के जरिए उन पत्तों को चुराकर के इकट्ठा करके जमीन पर फैला देते हैं और उसके बाद उसमें एक केमिकल डाला जाता है।

जिससे कि वह पत्ते खाद के रूप में तब्दीली हो जाते हैं। इस प्रक्रिया में उनको करीब डेढ़ से 2 महीने लगते हैं। उन्होंने बताया कि उनका पहला खाद का जो स्लॉट था। वह तैयार हो चुका है और उसमें करीब ढाई सौ किलो खाद तैयार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि उनके सेक्टर 15 में रहने वाले लोगों ने ही उस ने खरीद लिया।

अगर आपको भी लेना है ऑर्गेनिक खाद तो जिले के इस आरडब्लूए से कर सकते हैं संपर्क

क्योंकि उस खाद की जो खासियत है वह यह है कि वह खाद पूरी तरह से ऑर्गेनिक है और पेड़ पौधों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा। इसके अलावा उस खाद की जो कीमत है वह भी बहुत ही कम है। अगर आपको भी सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए से खाद खरीदना है। तो उसके लिए आपको मात्र ₹20 प्रति किलो देने होंगे।

नीरज चावला ने बताया कि यह खाद सेक्टर वासियों के लिए नहीं बल्कि शहर वासियों के लिए है। अगर कोई अन्य सेक्टर के लोग खरीदना चाहते है उसके लिए उनकव फोन के जरिए बुक कराना होगा और वह सेक्टर 15 कम्युनिटी सेंटर में आकर खाद की पेमेंट करके खाद को ले जा सकते हैं। उनके द्वारा जो पहला स्लॉट है खाद वह खत्म हो चुका है।

अगर आपको भी लेना है ऑर्गेनिक खाद तो जिले के इस आरडब्लूए से कर सकते हैं संपर्क

अब उनका दूसरा स्लॉट है वह करीब डेढ़ महीने बाद तैयार होगा। लोगों को जागरूक करेंगे कि अगर उनको खाद चाहिए है तो वह सेक्टर 15 में आ कर खा ले सकते हैं। उनका कहना है कि शहर का जो 60% कूड़ा होता है। वह गार्डन वास्ते का होता है। इसलिए अगर हर सेक्टर की आरडब्ल्यूए के द्वारा यह मशीन का उपयोग करके खाद बनाई जाए। तो शहर से कूड़े कि भी काफी कम हो जाएगी और शहर साफ सुथरा नजर आएगा।