अनुष्का के प्रेगनेंसी वाले कपड़ों से बचेगा ढाई लीटर पानी, जानिए सच है या सिर्फ एक कहानी

0
267

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हमेशा ही सोशल मीडिया पर एक्टिव देखे जाती है। चाहे क्रिकेटर पति विराट कोहली संग फोटो हो या फिर बेटी वामिका के लिए प्यार सोशल मीडिया पर इनका नजरिया उनके फैंस को खूब भाता है, तभी तो इनकी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फॉलोइंग भी देखी जा सकती है।

खासकर अभिनेत्री पर्यावरण के प्रति जागरूकता में शामिल होती है तो फैंस के लिए भी एक अभिप्रेरणा का काम करती है वह हर नामुमकिन कोशिश करती है कि अपने देश के लिए कुछ ऐसा करें ताकि उनके साथ-साथ उनके फैंस को भी खुशी मिले।

वहीं, वही पिछले दिनों जब अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट हुई थी तो उन्होंने मैटरनिटी के दौरान पहने स्टाइलिश और फैशनेबल कपड़ों को ऑनलाइन बेचने का फैसला किया है। वहीं इससे मिले पैसे का इस्तेमाल एक एनजीओ स्नेहा मातृत्व सुरक्षा में करेगी साथ ही इससे पर्यावरण संरक्षण भी होगा। अनुष्का के शेयर किए पीस के जरिए 2.5 लाख लीटर पानी बचाया जा सकेगा। अनुष्का को इस तरह का आइडिया अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही आया था।

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का मानना है कि, ‘यह एक आसान तरीका है जिसके जरिए हम एक बेहतर जिंदगी जी सकते हैं। अपने कपड़ों को सर्कुलर फैशन सिस्टम में इस्तेमाल करके हम पर्यावरण के लिए काफी पॉजिटिव काम कर सकते हैं। मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने सोचा कि हमारी जिंदगी का यह दौर बेहत खास होता है और क्यों न इसका इस्तेमाल सर्कुलर इकॉनमी में किया जाए। इसलिए मुझे उम्मीद है हम साथ मिलकर इसकी शुरूआत कर सकते हैं।’

अनुष्का ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, ‘मान लीजिए कि अगर भारत की 1 पर्सेंट शहरों में रहने वाली प्रेगनेंट महिलाएं इन मैटरनिटी कपड़ों को दोबारा खरीदती हैं तो हम इतने पानी का संरक्षण कर सकते हैं कि एक आदमी उसे 200 साल तक पी सकता है। यह एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए हर आदमी एक बड़ा परिवर्तन ला सकता है।’

गौरतलब, फिलहाल अनुष्का ने कोई नई फिल्म साइन नहीं की है और वह पूरा ध्यान अपनी बच्ची पर दे रही हैं। अनुष्का और विराट इसी साल जनवरी में अपनी पहली बच्ची के पैरंट्स बने हैं।