मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक बड़ी घोषणा की है। घोषणा यह है कि खोरी वासियों के लिए सरकार पुनर्वास की योजना तैयार कर चुकी है। खोरी वासियों को डबुआ स्थित JNURM फ्लैट्स में आशियाना दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि करीब 1400 परिवार जो हरियाणा के वोटर है सभी के लिए पुनर्वास की योजना तैयार की गई है। बैंक के फॉर्मेलिटीज पूरी होने के बाद इन सभी परिवारों को आशियाना दिया जाएगा।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद वन विभाग के क्षेत्र में बसे खोरी गांव को हटाया जाना था जिसको लेकर फरीदाबाद प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है वही आज खोरी में तोड़फोड़ को लेकर एक महापंचायत का आयोजन किया गया।
महापंचायत में खोरीवासियों की ओर से पत्थरबाजी की गई जिस पर जवाबी कार्यवाही करते हुए फरीदाबाद पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज किया गया हालांकि लाठीचार्ज में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मनोहर सरकार ने खोरी वासियों के हित के मद्देनजर लोगों को डबुआ स्थित JNURM फ्लैट्स में आशियाना देने की बात कही है।
गौरतलब है कि खोरी वासी लगातार प्रशासन से पुनर्वास की मांग कर रहे थे वहीं प्रशासन ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए पुनर्वास की कोई योजना नहीं बनाई थी।
जिला उपायुक्त यशपाल यादव का कहना था कि खोरीवासियों के लिए पुनर्वास की कोई तैयारी नहीं की गई है। वही अब हरियाणा सरकार की ओर से पुनर्वास की योजना खोरी वासियों के लिए बनाई गई है।
खोरी वासियों को मिलेगी राहत
सरकार के इस फैसले से खोरी वासियों को काफी राहत मिलेगी। खोरी में रहने वाले ज्यादातर लोग अपने पैतृक गांव से घरबार बेचकर यहां रह रहे हैं ऐसे में इन लोगों के लिए आवासीय संकट उत्पन्न हो गया था।
लगातार खोरी वासी सरकार से पुनर्वास की मांग कर रहे थे वही बीजेपी सरकार ने खोरी वासियों की मांग को मानते हुए पुनर्वास की तैयारी कर ली है।