मिशन जागृति के आशा सदन को मिली लॉटरी ट्यूलिप का साथ

0
253

मिशन जाग्रति के आशा सदन (खुसियों का घर )को मिला रोटरी टयूलिप का साथ फरीदाबाद की अग्रणी सामाजिक संस्था मिशन जागृति के अहम प्रोजेक्ट आशा सदन यानी खुशियों का घर के लिए रोटरी ट्यूलिप ने 3 लाख रुपए की सहयोग राशि संस्था के संस्थापक प्रवेश मालिक एवं जिलाध्यक्ष विवेक गौतम को भेट करी ।

मिशन जागृति के आशा सदन को मिली लॉटरी ट्यूलिप का साथ

इस अवसर पर रोटरी ट्यूलिप की अध्यक्ष मीनू गुप्ता ने कहा कि मिशन जागृति सामाजिक संस्था बहुत ही अच्छा काम कर रही है इनके साथ हमने बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी में पहले ही एक आत्मनिर्भर कौशल विकास केंद्र की स्थापना करी है और इनके इस प्रोजेक्ट को ध्यान में रखते हुए हम ये सहयोग राशि इनको भेट कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आगे भी हम मिशन जागृति के साथ जुड़े रहेंगे। इस मौके पर उनके साथ प्रियंका जी भी मौजूद रही उन्होंने कहा कि एक हाथ से दिया गया दान हजारों हाथों से लौटकर आता है जो हम देते हैं वही हम पाते हैं !

संस्था के जिलाध्यक्ष विवेक गौतम ने पूरी रोटरी ट्यूलिप का आभार प्रकट किया और उन्होंने कहा कि इसी तरीके से मिल जुलकर ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है जरुरतमंद व्यक्तियों की मदद करी जा सकती है मिशन जागृति हमेशा से ही हर एक दान दाता को दिल से धन्यवाद करती है और उन्हें विश्वास दिलाती है कि पिछले 14 साल की भांति आगे भी इसी तरीके से निस्वार्थ भाव से काम करती रहेगी ।

मिशन जागृति के आशा सदन को मिली लॉटरी ट्यूलिप का साथ

संस्था के संस्थापक प्रवेश मलिक ने इस मौके पर कहा कि आज जो भी काम मिशन जागृति कर रही है, उसका सारा श्रेय वॉलिंटियर को जाता है जो कि लगातार बिना रुके लोगों की इस महामारी काल में भी सेवा कर रहे हैं