दिल्ली के नारायणा में सेना के कोरोना पॉजिटिव जवान ने अस्पताल में की आत्महत्या

0
514

कोरोनावायरस का असर भारतीय सेना पर भी पड़ा है सेना में भी इससे जुड़े कई मामले आए हैं इसी तरह का एक मामला दिल्ली में भी आया, जिसमें जवान को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था कोरोना पॉजिटिव पाए गए इस जवान ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली, दिल्ली पुलिस और सेना ने इस घटना की पुष्टि की है |

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 वर्षीय सेना का ये जवान सिग्नलमैन के तौर पर राजस्थान के अलवर में तैनात था जवान लंग कैंसर से पीड़ित था, उसका दिल्ली में धौला कुआं स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में इलाज चल रहा था |

दिल्ली के नारायणा में सेना के कोरोना पॉजिटिव जवान ने अस्पताल में की आत्महत्या

इलाज के दौरान जवान covid-19 पॉजिटिव पाया गया और फिर उसे 5 मई को दिल्ली के ही नारायणा में सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया |
जानकारी के मुताबिक अस्पताल के बाहर मंगलवार सुबह 4 बजे जवान का शव पेड़ से लटका हुआ मिला डीसीपी (वेस्ट) दीपक पुरोहित ने बताया कि अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों ने आखिरी बार जवान को रात 1 बजे देखा था, जब वो टॉयलेट की ओर गया था. इसके बाद सुबह 4 बजे जवान का शव मिला |

पुलिस के मुताबिक जवान ने कोई सूसाइड नोट नहीं छोड़ा है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि अपनी बीमारी से परेशान होकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया मृतक जवान महाराष्ट्र का रहने वाला था, लेकिन अपने परिवार के साथ अलवर में ही रहता था सेना ने इस घटना की पुष्टि की और कहा कि परिवार को इस घटना की जानकारी दे दी गई है |

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि परिवार को हर सभंव मदद मुहैया कराई जाएगी इसके साथ ही एक जांच भी इस मामले में सेना की ओर से शुरू की गई है फिलहाल सेना मृतक जवान के परिवार का इंतजार कर रही है उनके पहुंचने के बाद ही जवान की ऑटोप्सी कराई जाएगी |

दिल्ली के नारायणा में सेना के कोरोना पॉजिटिव जवान ने अस्पताल में की आत्महत्या

कोरोना मामले बड़ते ही जा रहे है समाचार एजेंसी पीटीआइ और अन्य स्त्रोतों से रात नौ बजे तक मिली सूचनाओं के मुताबिक देश में सोमवार को 6,246 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 2,54,331 हो गया है। 1,24,169 लोग अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। सक्रिय मामले 1,22,879 हैं। अब तक 7,283 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली के नारायणा में सेना के कोरोना पॉजिटिव जवान ने अस्पताल में की आत्महत्या

सोमवार को 170 लोगों की मौत हुई, जिसमें महाराष्ट्र में 109, गुजरात में 31, तमिलनाडुु में 17, उत्तर प्रदेश में आठ, राजस्थान में छह, जम्मू-कश्मीर में चार, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ में दो-दो और केरल में एक मौत शामिल है। अगर हम आज के मामलों की बात करे तो संक्रमितों का आंकड़ा 2,66,598 हो गया है। 1,29,215 लोग अभी तक पूरी तरह से स्वस्थ हुए हैं। अब तक 7,466 लोगों की मौत हुई है।

Written by- Prashant K Sonni