महंगाई की रेस में दूध भी मैदान में, बढ़े दाम जानकर उड़ जाएंगे होश

0
242

जहां एक तरफ महामारी का कहर अभी भी चालू है।इस महामारी का कोई भी तोड़ नहीं निकल पाया है, वहीं महामारी के कारण लोगों के काम धंधे भी ठप हो गए और इस महामारी ने यह भी सिखा दिया कि कैसे कम में ही आपको गुजारा करना है। इस महामारी में लाखों लोगों की आमदनी पर भी बहुत प्रभाव पड़ा है, क्योंकि महामारी के कारण लाखों लोगों की नौकरियां भी चली गई और दूसरी तरफ देखा जाए तो दिन प्रतिदिन बढ़ती मंहगाई के कारण लोगों की आमदनी और जेबों पर भी सीधा प्रभाव पड़ रहा है।

पहले पेट्रोल के दामों को बढ़ाया गया, जिससे लोगों को परेशानी हुई और अब अमूल दूध के रेट को भी बढ़ा दिया गया है। अमूल दूध के रेट ₹2 प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।इसी कड़ी में बढ़ते हुए रेट को लेकर सेक्टर 3 में स्थित अग्रवाल आटा चक्की के मालिक मनीष अग्रवाल,ने बताया कि अमूल हर साल अपने रेटों में इजाफा करती है और इस बार दामों में इजाफा कर दो रुपए प्रति लीटर महंगा कर दिया है।

महंगाई की रेस में दूध भी मैदान में, बढ़े दाम जानकर उड़ जाएंगे होश

उनके द्वारा यह भी बताया गया है कि जो ग्राहक रोजाना उनसे दूध लेकर जाते हैं उनकी भी कमी देखने को मिल रही है या तो लोग दूध कम खरीद रहें और कही खरीदी पर भी थोड़ा सा प्रभाव पड़ा है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि आने वाले कुछ दिनों में अन्य कंपनियों जो दूध का कारोबार करती हैं। उनके भी रेटों में इजाफा दिखने को मिल सकता है क्योंकि जिस रेट से अमूल दूध दाम तय करता है उसी रेट से बाकी कंपनियां भी अपने दूध के रेटों को तय करते हैं।

महंगाई की रेस में दूध भी मैदान में, बढ़े दाम जानकर उड़ जाएंगे होश

उनके द्वारा हर अमूल दूध के रेट भी बताए गए:

टोंड ₹24 लीटर से बढ़कर ₹47 कर दिया गया ,फुल क्रीम₹ 55 लीटर से बढ़ाकर ₹57 कर दिया गया, डायमंड ₹60 लीटर से बढ़ाकर ₹62 कर दिया गया।
अगर ऐसे ही रेटों में इजाफा होता रहा तो शायद लोगों के लिए बहुत ज्यादा परेशानी खड़ी हो सकती है क्योंकि एक तरफ महामारी का दौर चालू है। लोगों के पास काम धंधे ज्यादा नहीं है ।उसकी दूसरी तरफ लगातार बढ़ती चीजों के रेट शायद लोगों को परेशानी में ला सकते हैं।