बाटा पुल की खस्ता हालत ने छीनी फरीदाबाद की खूबसूरती

0
249

फरीदाबाद : जिला फरीदाबाद का बाटा पुल फरीदाबाद की दो विधानसभा को जोड़ने का सहारा है ।इस पुल के इस्तमाल से लोग एक विधानसभा से दूसरी विधानसभा जाते है। इसके अलावा इस पुल पर रोजाना सैंकड़ों की संख्या में वाहन इस पुल से होकर निकलते हैं । इस पुल का इस्तमाल अक्सर भारी वाहन जैसे की डंफर ट्रक ट्रैक्टर करते है ।

इस पुल की दिन प्रतिदिन खस्ता हालत होती जा रही है । संबंधित अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस पुल का सुंदरीकरण होने के बावजूद ये पुल डामाडोल हो चुका है ।इस पुल पर लगी लाइटें भी खराब जो अपनी मर्ज़ी से जलती और भुजती हैं ।

बाटा पुल की खस्ता हालत ने छीनी फरीदाबाद की खूबसूरती

कई साल पहले था टोल

इस पुल से उतरते वक्त एनआईटी की तरफ आज से पहले टोल हुआ करता था ।टोल तो बंद कर दिया गया लेकिन अब तक टोल की जगह बना मिनी ऑफिस हटाया नहीं गया । ये भी एक लापरवाही है मौजूदा अधिकारियों की जिनका ध्यान इस बात पर आज तक नहीं गया ।

बाटा पुल की खस्ता हालत ने छीनी फरीदाबाद की खूबसूरती

इस सड़क से बड़े वाहन जब निकलते है तो पुल हिलने लगता है । पुल के दोनो तरफ निगम कर्मचारियों की लापरवाही कूड़े से निकली गंध याद दिलाती है । ये पुल मानों गंदगी के ऊपर बनाया गया है । इस पुल की स्ट्रीट लाइट्स लगभग सभी खराब हो चुकी है ।