नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए 24 गांव के विकास कार्यों की बागडोर और समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी नगर निगम के तीन कार्यकारी अब से संभालेंगे इन सभी गांव को 3 विधानसभा क्षेत्र में बांटा गया है जो समस्याओं को दूर करने में सहायता करेंगे।
इसी के साथ ही समय समय से विकास कार्य संबंधी अपनी रिपोर्ट भी निगमायुक्त को सौंपी जाएगी। कुछ महीनों पहले सरकार ने ग्रेटर फरीदाबाद के अंतर्गत आने वाले 24 गांव को नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया गया है इन सभी गांव को एक शहर के रूप में बदलने की तैयारियां शुरू हो चुकी इनके आसपास सोसाइटी भी बना दी गई जिनमें हजारों लोग निवास करते हैं लेकिन गांव की समस्याएं और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को नियुक्त नहीं किया गया था।
ये अधिकारी हुए नियुक्त
इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त गरिमा मित्तल ने 3 अधिकारियों को नियुक्त किया है।
कार्यकारी अभियंता मनोज को फरीदाबाद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बडोली नचौली बादशाहपुर खेड़ी खुर्द खेड़ी कला प्रहलादपुर माजरा गांव व इसके आसपास बसे सेक्टर का जिम्मा सौंपा गया है।
कार्यकारी अभियंता जीपी वाधवा को बल्लभगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मलेरना, साहू पुरा सोताई चंदावली मगर मुजेड़ी नवादा तिगांव नीम का मिर्जापुर गांव फैजपुर का चार्ज दिया गया है ।
वही एक्स ई एन ओम दत्त को तिगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले रिवाजपुर टिकावली, तिलपत ,भूपनी फरीदपुर, भतोला व बांदेपुर की जिम्मेदारी दी गई है ।
जिला फरीदाबाद के 24 गांव में विकास का जिम्मा तीन अधिकारियों को सौंपा गया है लेकिन अब देखना यह है कि यह अधिकारी किस प्रकार लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं और गांव की हो रही दुर्दशा को ठीक करते हैं ।