आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब चीजे वायरल होती रहती है। जंगल की आग की तरह खबरें सोशल मीडिया पर फैल जाती है। ऐसी ही एक वीडियो मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।वीडियो किसी पारिवारिक कार्यक्रम का लग रहा है। वीडियो में एक महिला सोने का बहुत ही बड़ा को भारी-भरकम हार पहने हुए नजर आ रही है। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो रहे हैं व धड़ाधड़ इस पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं व इसे साझा भी कर रहे हैं।
काफी दिनों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है वह लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि वीडियो में महिला द्वारा पहना गया हार असली है या नहीं अब इस मामले में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद पूरी सच्चाई सामने आ चुकी है
दरअसल चर्चित वीडियो कल्याण के कोंगांव के निवासी बालू कोली की सालगिरह का है। इस वीडियो में बालू अपनी पत्नी के साथ अपने विवाह की वर्षगांठ मनाते हुए दिख रहे हैं व केक काटने के बाद वह अपनी पत्नी के लिए एक गाना भी गाते हैं।
लेकिन इस वीडियो का मुद्दा गाना नहीं बल्कि वह भारी-भरकम सोने का हार है जो उनकी पत्नी के गले में लटका हुआ नजर आ रहा है। वीडियो इतना ज्यादा वायरल हुआ कि पुलिस तक जा पहुंचा और इसके बाद पुलिस बालू के घर पहुंच गई व उसे थाने ले आई।
थाने पर पूछताछ में पता चला कि अपनी वर्षगांठ पर अपनी पत्नी को खुश करने के लिए बालू ने एक नकली हार पास ही के एक सुनार से बनवाया था। बालू की पत्नी जिन्होंने यह हार पहना हुआ है और वीडियो में भी नजर आ रही हैं उनसे पूछने पर यह बात पता चली कि हार सोने का नहीं है व बालू ने सुनार को मात्र ₹38000 देकर यह हार बनवाया था इसका वजन 1 किलो के नजदीक है।
इसके अलावा बालू ने पूरे मामले में कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से पुलिस ने उनसे पूछताछ की वह बताया कि उनकी पत्नी ने इस हार को उनकी सालगिरह के मौके पर पहना था