बिना बिजली बिल भरे जगमगा रहे है सिद्धू, पंजाब बिजली बोर्ड ने किया खुलासा

0
344

जहां पंजाब की कांग्रेस पार्टी में अंदर ही अंदर सियासत गर्माती जा रही है वहीं अब एक ओर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बीच की तकरार भी अब खुलकर सामने आने लगी है। जहां गुरुवार को सिद्धू ने ट्वीट करके पार्टी को तोड़ने वाले गुटों से आगाह किया तो वही आज सिद्धू ने ट्वीट कर मौजूदा पंजाब सरकार व पूर्व बादल सरकार पर निशाना साधा। सिद्धू ने आरोप लगाया कि पंजाब अभी अन्य राज्यों को पैसे देकर बिजली खरीदता है और यह खरीद तीन कंपनियों से की जाती है जो कि महंगा सौदा साबित हो रहा है।

सिद्धू ने कहा कि पंजाब को नेशनल ग्रिड से बिजली लेनी चाहिए क्योंकि यहां पर बिजली सस्ती मिलती है। अलग-अलग ट्वीट करते हुए सिद्धू ने बताया कि किस तरीके से प्राइवेट कंपनियों का मुनाफा करने के लिए पंजाब सरकार जनता का नुकसान कर रही है। परंतु अब एक ऐसी खबर निकल कर सामने आई है जिसने सिद्धू पर ही सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

बिना बिजली बिल भरे जगमगा रहे है सिद्धू, पंजाब बिजली बोर्ड ने किया खुलासा

पंजाब बिजली बोर्ड ने सार्वजनिक तौर पर यह कहा है नवजोत सिंह सिद्धू ने पिछले 9 महीने से अपना बिजली का बिल नहीं भरा है जिसकी बकाया राशि 8.67 लाख बताई जा रही है। आपको बता दें कि पंजाब में फिलहाल बिजली की खपत बढ़ गई है और राज्य को रोज़ 14000 मेगावाट बिजली की जरूरत पड़ रही है।

बिना बिजली बिल भरे जगमगा रहे है सिद्धू, पंजाब बिजली बोर्ड ने किया खुलासा

जिसके लिए मुख्यमंत्री ने सरकारी दफ्तरों मैं समय की अवधि को घटाने का प्रस्ताव रखा है जिससे राज्य पर बिजली का लोड कम हो सके। जहां अगले साल में आगामी चुनावों के लिए कांग्रेस अपनी तैयारियां कर रही है वहीं मुख्यमंत्री और सिद्धू के बीच की तकरार कांग्रेस के लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है।