Categories: Press Release

स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है सुविधाएं, केंद्रीय मंत्री ने किया स्वच्छ जल सेवा का उद्घाटन

स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नित नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। इसी श्रेणी में आज एफआरयू -1 सेक्टर – 31 प्रांगण में अक्षय स्वच्छ जल फाउंडेशन की ओर से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वच्छ जल की व्यवस्था यहां आने वाले लोगों के लिए आज यहाँ की गई,जिसकी शुरुआत केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने रिबन काटकर की।

इस अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से प्रयासरत है। जिसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं का भरपूर लाभ मिल सके।

स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार बढ़ रही है सुविधाएं, केंद्रीय मंत्री ने किया स्वच्छ जल सेवा का उद्घाटन

इसी कड़ी में आज शुरू की गई स्वच्छ जल की व्यवस्था के शुरू हो जाने से यहां आने वाले मरीजों एवं परिवारजनों को स्वच्छ पानी की व्यवस्था उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का सदैव प्रयास रहता है कि संबंधित क्षेत्रों में सभी अमूलचूल परिवर्तन के साथ विकास के नए आयाम स्थापित किया जाए।

उन्होंने कहा कि समय रहते कोविड-19 के निर्देशों की अनुपालना करवाना , स्वच्छता एवं स्वास्थ सुविधाओं के प्रति जागरूक करना सभी कार्यो को स्वास्थ्य विभाग प्राथमिकता के आधार पर कर रहा है। आमजन को चाहिए कि वे अपने से जुड़ी स्वास्थ योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर स्वास्थ विभाग की योजनाओं का लाभ ले।

उन्होंने स्वस्थ विभाग एवं अक्षय स्वस्थ जल फाउंडेशन को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार जनहित के उद्देश्य को पूरा करने में अपने कार्य दायित्व का निर्वाह निष्ठा ईमानदारी से करते रहें। उल्लेखनीय है कि अक्षय स्वास्थ्य जल फाउंडेशन देश की अग्रणी वाटर एटीएम निर्माता है फरीदाबाद में इसके द्वारा 40 से ज्यादा वाटर एटीएम विगत 3 वर्षों से सफलतापूर्वक चलाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी रणदीप पुनिया रणदीप पुनिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ ज्योति शर्मा , डॉ राजेश श्योकंद,डॉ गजराज,जया गोयल,संतोष कुमार राय सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी कर…

2 months ago

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 14)…

2 months ago

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में…

2 months ago

पुलिस का दुरूपयोग कर रही है भाजपा सरकार-विधायक नीरज शर्मा

आज दिनांक 26 फरवरी को एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने बहादुरगढ में दिन…

2 months ago