हरियाणा सरकार भले ही दहेज प्रथा को कितना ही खत्म कर ले परंतु ऐसे मामले सामने लगातार आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हरियाणा के फरीदाबाद से आया है। आपको बता दें की बल्लभगढ़ में शादी का माहौल गमगीन तब हो गया जब बाराती घर से निकले तो सही परंतु बारात लेकर लड़की वालों के घर तक ना पहुंचे।
दरअसल बारात यूपी से निकलकर बल्लभगढ़ पहुंचनी थी। परंतु खुशी का माहौल मातम में तब बदल गया जब लड़के वाले बुलेट मोटरसाइकिल की बात सुनकर लड़की वालों के यहां पहुंचे भी नहीं। लड़के वाले स्विफ्ट कार की मांग कर रहे थे परंतु मंडप में कार ना देख कर वह दुल्हन के बिना ही वापस लौट गए।
लड़की वालों ने सारी तैयारी कर रखी थी। जब उन्हें यह बात पता लगी तो फोन करने का सिलसिला जारी हो गया। परंतु लड़के वालों ने फोन नहीं उठाया। तब वह थक हार कर नजदीक आदर्श नगर थाना पहुंचे और सारे मामले के बारे में बताया। वहीं पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया
और कहा कि इस मामले के बारे में कल दिन में बात करेंगे। स्विफ्ट कार ना मिल पाने के कारण लड़के वाले काफी नाराज थे। जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाया। इसकी शिकायत लड़की के परिजनों ने आदर्श नगर थाना में कर दी है। अभी तक किसी भी प्रकार की एफ आई आर दर्ज नहीं की गई।
एसएचओ ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर लड़के व परिजनों के खिलाफ दहेज अधिनियम के तहत व लड़की वालों को प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। लड़की के भाई का कहना है कि उन्होंने ब्याज पर पैसे लेकर यह मोटरसाइकिल निकलवाई थी। परंतु जब शादी नहीं हुई तो यह मोटरसाइकिल हमारे किस काम की।