शादी में रसगुल्लों को लेकर हुई भयंकर लड़ाई, चले लाठी-डंडे इतने लोग हो गए घायल

    0
    254

    किसी के भी जीवन में शादी से बड़ा शायद ही कोई दिन होगा। शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। लेकिन बागपत में एक शादी समारोह के खाने को रसगुल्ले नहीं मिलने पर मेहमानों और आयोजकों में विवाद लाठी-डंडे तक चल गए, शादी के समारोह में भगदड़ मचने से तीन महिला समेत सात लोग घायल हो गए।

    यह तो हमें लगता ही था कि शादी एक दावत सामान है लेकिन अब इस घटना से यकीन भी हो गया कि लोग बस शादी में खाने को आते हैं ख़ुशी को नहीं। यह घटना बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के गूंगा खेड़ी गांव की है, पुलिस ने तहरीर दर्ज कर जांच की बात कही बागपत में एक शादी समारोह के खाने को रसगुल्ले नहीं मिलने पर मेहमानों और आयोजकों में विवाद हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि दोनों पक्षों में मारपीट और लाठी डंडे तक चल गए।

    शादी में रसगुल्लों को लेकर हुई भयंकर लड़ाई, चले लाठी-डंडे इतने लोग हो गए घायल

    यह शादी उस जोड़े के लिए हमेशा के लिए यादगार तो बन ही गयी साथ में उन लोगों के लिए भी यादगार बन गयी जो इसमें शामिल हुए थे। शादी के समारोह में भगदड़ मचने से तीन महिला समेत सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया। घटना बागपत के रमाला थाना क्षेत्र के गूंगा खेड़ी गांव की है। ग्रामीण महावीर के पुत्र सावन की शादी थी।

    शादी में रसगुल्लों को लेकर हुई भयंकर लड़ाई, चले लाठी-डंडे इतने लोग हो गए घायल

    उस इलाके में चर्चा का विषय यह शादी बनी हुई है। रसगुल्ले नहीं मिले तो लाठी – डंडे लोगों को खाने को मिल गए। यह बारात मुजफ्फरनगर जानी थी। सावन की तरफ से ग्रामीणों को एक रात पहले घर पर ही दावत के लिए बुलाया गया था। दावत चल रही थी। इसी दौरान खाने में रसगुल्ले कम पड़ गए। दावत में आए गांव के सतीश, नरेश वगैरह रसगुल्ले मांगने लगे। आयोजकों ने उन्हें कोई दूसरी मिठाई खाने के लिए कह दिया। इसी पर बवाल शुरू हो गया।

    शादी में रसगुल्लों को लेकर हुई भयंकर लड़ाई, चले लाठी-डंडे इतने लोग हो गए घायल

    ऐसे लोगों के कारण खुशियों पर संकट छा जाता है। शादी किसी के भी लिए सबसे ख़ुशी का दिन होता है, उसी शादी में यदि खाने को लेकर विवाद हो जाये तो खुशियां गायब हो जाती हैं।