मन की शांति के लिए युवती पहुंची हरिद्वार, परिजनों को हुई टेंशन तो पुलिस लाई ढूंढकर

0
190

फरीदाबादः थाना सदर बल्लभगढ़ की टीम ने घर से लापता 19 वर्षीय युवती को ढूंढकर घरवालों की परेशानी को किया दूर।19 वर्षीय युवती घर से बिना किसी को कुछ बताये लापता हो गई। लड़की के घरवालों ने काफी खोजबीन की लेकिन लड़की के बारे में कुछ पता नहीं चला।

इसके पश्चात परिजनों ने थाने में युवती के लापता होने की शिकायत दी जिस पर लड़की की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस ने तकनीकी सहयोग व गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर लड़की को फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया।

मन की शांति के लिए युवती पहुंची हरिद्वार, परिजनों को हुई टेंशन तो पुलिस लाई ढूंढकर

पुलिस द्वारा लड़की से बातचीत करने पर पता चला कि लड़की अपने माँ से किसी बात को लेकर नाराज हो गई थी। इसलिए बिना किसी को कुछ बताये वह मन की शांति के लिए हरिद्वार चली गई थी और अब वापिस फरीदाबाद आई थी जहां से पुलिस ने उसे बरामद कर लिया।

मन की शांति के लिए युवती पहुंची हरिद्वार, परिजनों को हुई टेंशन तो पुलिस लाई ढूंढकर

पुलिस ने लड़की के परिवार वालों को थाने में बुलाया। कानूनी प्रक्रिया पूरी कर लड़की को उसके परिजनों को सौंपते हुए थाना प्रभारी ने लड़की के माता-पिता को अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी।

और कहा कि इस प्रकार लापता हुए बच्चों को आपराधिक पृष्ठभूमि के लोग अपने विश्वास में लेकर गलत रास्ते की ओर धकेल देते हैं।लड़की को सुरक्षित वापस प्राप्त करते ही उसके परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस के प्रति आभार जताते हुए तहे दिल से पुलिस टीम का धन्यवाद किया।